- ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के खाद्यान वितरण अभियान में प्रख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ महिलाओ ने भी दिया साथ
- महिला समाजसेवी श्रीमती लाता उपाध्याय भी उपस्थित रही
(www.arya-tv.com)ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोविड-19 अंतर्गत खाद्यान वितरण अभियान के 25वें दिन प्रख्यात समाजसेवी राम लोटन द्विवेदी के संयोजन में फेरीवाले ,चूड़ी बेचने वाले,पटरी दुकानदारों, एवं प्रवासी वंचितों,ठेला वेंडरों,के 1830 परिवारों को 10-10,दिन का राशन वितरित किया गया , द्विवेदी ने इसको महाअभियान कहते हुए ममता ट्रस्ट के प्रयास को अद्भुत,एवं अविस्मरणीय कहा। पतन्जली योगपीठ की वरिष्ठ महिला समाजसेवी श्रीमती लाता उपाध्याय ने मालवीय नगर के वंचितों को राशन वितरण करते हुए खुशी के आँशुओ से सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।
ममता ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी एवं वितरण अभियान के अध्यक्ष राजीव मिश्र ने अपनी टीम के साथ गणेश गंज संतोषी माता मंदिर के पास,भरतपुरी औद्योगिक क्षेत्र,गढ़ी कनौरा में खाद्य सामग्री,राशन एवं अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित किया। वितरण के दौरान हम सशल डिस्टनसिंग का विशेष ध्यान रखते है और लोगो को इसके लिए जागरूक भी करते रहते है।
वैश्विक महामारी कोरोना के सम्बंध में जारी सरकारी निर्देशो के अनुपालन के साथ पदाधिकारी एडवोकेट विपिन मिश्रा,नवीन मिश्रा,सूर्यांश, सहित स्थानीय प्रभारीएवं समाजसेवी के रूप में कमल किशोर त्रिपाठी,लक्ष्मण जोशी,विवेक पाल राहुल तिवारी ,राहुल कुशवाहा, शशि गुप्ता पार्षद,गिरिश गुप्ता,जितेंद्र राजपूत,प्रशांत गुप्ता,अनिता शर्मा गप्पू चतुर्वेदी का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कोविड-19 के सम्बंध में जारी एडवायजरी के तहत जनजागरूकता का प्रचार प्रसार करते हुए मास्क इत्यादि भी बांटे गए।
