कोरोना के चलते ममता सरकार ने लिया ये फैसला, फ्लाइटों पर 15 अगस्त तक रोक

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। राजधानी दिल्ली सहित 6 बड़े शहरों कोलकाता आने वाले विमानों पर लगी रोक को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

सरकार के इस फैसले से दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से विमानों के कोलकाता आने पर रोक है। इन बड़े शहरों में कोरोना वायरस के अधिक मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने 4 जुलाई से ही विमानों के आने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

क्या है बंगाल में कोरोना का हाल
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल 19900 एक्टिव केस हैं, जबकि 46 हजार 256 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कुल 1536 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, जिन शहरों से कोलकाता के लिए विमान सर्विस पर रोक है, उनमें भी कोरोना मरीजों की संख्या काफी अधिक है। महाराष्ट्र में अभी 1 लाख 48 हजार कोरोना मरीज हैं तो यहां 14 हजार 729 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली में अब 10743 एक्टिव केस ही हैं।