पश्चिम बंगाल में 1000 करोड़ के राहत पैकेज पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने ममता सरकार से सवाल किए हैं कि क्या ममता बनर्जी एक हजार करोड़ रुपए का हिसाब देंगी। एक हफ्ते बाद भी लोग राहत का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में आए अंपन तूफान ने तबाही मचाई है। लोगों के घर तबाह हो गए। दुकान, मकान कॉम्लेक्स तक गिर गए। लोग सड़कों पर आ गए। इसको लेकर केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार को 1000 करोड़ का राहत पैकेज दिया था ताकि लोगों की गाड़ी पटरी पर आ सके।