तिरुवनंतपुरम। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर से सोने के गायब होने की घटना की छानबीन कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने शुक्रवार को मुख्य संदिग्ध उन्नीकृष्णन पोट्टी को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु में कारोबार करने वाले पोट्टी को गुरुवार को तिरुवनंतपुरम के पास पुलिमठ इलाके में उसके घर से पकड़ा गया और क्राइम ब्रांच दफ्तर में लंबी पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के नतीजों के आधार पर शुक्रवार को उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार घोषित कर दिया गया। गिरफ्तारी के बाद पोट्टी को मेडिकल चेकअप के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। एसआईटी उसे दोपहर तक पथनमथिट्टा पहुंचाएगी, जहां रन्नी की स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीम आगे की गहन जांच के लिए उसकी कस्टडी की भी मांग करने वाली है।
एसआईटी की जांच का फोकस 2019 की उस घटना पर है, जब इलेक्ट्रोप्लेटिंग के नाम पर संरक्षक देवताओं की प्रतिमाओं और गर्भगृह की दरवाजों पर लगी सोने की परत वाली तांबे की शीट्स को त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों और सदस्यों ने पोट्टी को सौंपा था, जिसमें उनकी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले टीडीबी की विजिलेंस विंग ने अपनी शुरुआती पड़ताल में पोट्टी से दो दिनों तक सवाल-जवाब किए थे और उसके बयान को रिकॉर्ड किया था। हाई कोर्ट ने एसआईटी को पूरी जांच खत्म करने के लिए छह हफ्तों का समय दिया है।