देश और प्रदेश की प्रमुख सुर्खियां, पढ़े खबर में

# ## National
  • महाराष्ट्र- 381 पुलिसकर्मी और कोरोना संक्रमित, अब तक 11,773 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए, 24 घंटे में 3 पुलिसवालों की मौत हुई, अब तक 124 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी।
  • बेगलुरु – सोशल मीडिया पोस्ट पर हिंसा का मामला, हिंसा मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR, 17 मुख्य आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज।
  • दिल्ली- सांसद गौतम गंभीर ने साधा निशाना, बारिश का VIDEO शेयर किया, मुख्यमंत्री केजरीवाल पर निशाना साधा, 21वीं सदी के तुगलक की दिल्ली-गौतम, दिल्ली में सुबह से हो रही बारिश, तुगलकाबाद इलाके में हुआ जलभराव, ‘बैलगाड़ी से रास्ता पार कर रहें लोग’, ‘पानी से भरे इलाके को पार कर रहें लोग’।
  • दिल्ली – NCMEI कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, याचिका में आबादी के हिसाब से मांग, राज्यवार अल्पसंख्यकों की पहचान की मांग, वकील अश्वनी उपाध्याय की याचिका, कई राज्यों में हिन्दू,बहाई अल्पसंख्यक हैं, यहूदी वास्तविक अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उन्हे वहां अल्पसंख्यक का दर्जा नहीं मिला।
  • दिल्ली- अवंतीपोरा में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन, जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, लश्कर-ए-तैयबा के 2 ठिकानों का भंडाफोड़ा, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन।
  • दिल्ली- सुशांत सुसाइड मामले में सुनवाई, CBI जांच की मांग को लेकर सुनवाई, दायर याचिका पर SC में आज सुनवाई, बीजेपी नेता अजय अग्रवाल की याचिका, मुंबई पुलिस की जांच पर शक जताया।
  • दिल्ली- अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती CBI रडार पर, कॉल डिटेल रिकॉर्ड अब CBI के रडार पर, रिया चक्रवर्ती ने ‘AU’ को किए 44 कॉल, सुशांत राजपूत की मौत से पहले कॉल, उसके बाद भी किए गए कई कॉल।
  • लखनऊ- यात्रियों को सुरक्षित सफर कराएगा विभाग, अनुभवी चालकों को सौंपी गई कमान, आगरा एक्सप्रेस-वे पर बसों की कमान, 15 अगस्त से अनुभवी चालकों को कमान, अनुभवी चालक ही चलाएंगे एक्सप्रेस-वे पर बसें, बीते 5 साल की सूची तैयार की गई, दुर्घटना न करने वाले चालकों की सूची बनी, हादसों पर लगाम लगाने को लेकर पहल, परिवहन एमडी राजशेखर ने लिया फैसला।
  • लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की मूर्तियां लगी, मायावती की मार्बल की 4 मूर्तियां लगाई, माल एवेन्यू बहुजन पार्क में लगी मूर्तियां, 10 फीट ऊंचाई की 4 मूर्तियां लगाई गई, इससे पहले भी लग चुकी हैं मूर्तियां, मायावती के लखनऊ आवास में लगी है मूर्ति, समता मूलक चौराहे पर मायावती की मूर्ति, नोएडा में भी मूर्तियां लगाई जा चुकी हैं।
  • लखनऊ- महंत नृत्य गोपालदास कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने महंत का हालचाल जाना, सीएम ने डीएम मथुरा को दिए निर्देश, सर्वोत्तम सुविधा देने के निर्देश दिए, मेदांता के डॉ त्रेहन से सीएम ने बात की, तत्काल ध्यान देने का अनुरोध किया, हरसंभव सहयोग देने का निर्देश दिया।
  • लखनऊ- ट्रिनिटी मल्टीस्टेट सोसाइटी ने की ठगी, ट्रिनिटी ने ग्राहकों ने ठगे करोड़ों रूपए, दर्जनों लोगों ने पुलिस को दी तहरीर, 3 बार हो चुका थाने का घेराव, अब तक दर्ज हुआ सिर्फ एक मुकदमा, एक दर्जन नामजद में सिर्फ एक की गिरफ्तारी, विकास नगर थाना क्षेत्र में हैं ट्रिनिटी मल्टीस्टेट।
  • लखनऊ- विधायक देवमणि अलीगढ़ जा रहें, अलीगढ़ में विधायक से मारपीट का मामला, देवमणि विधायकों के साथ अलीगढ़ जा रहें, शिकोहाबाद में रोकने पर नहीं रुके विधायक, सुल्तानपुर लम्भुआ से विधायक हैं देवमणि दुबे, पुलिस मारपीट से नाराज हैं विधायक देवमणि।
  • लखनऊ – बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने किया नामांकन, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद।
  • कानपुर – ड्राइवर सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, बारासिरोही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सील, कल एक ड्राइवर भी आया कोरोना पॉजिटिव, स्वस्थ्य केंद्र को किया सील मरीज परेशान, सील कर सेनेटाइजेशन का काम किया शुरू।
  • हापुड़- 6 साल की बच्ची के किडनैप रेप का मामला, दरिंदे का दूसरा फोटो पुलिस ने किया जारी, पहले और बाद में जारी फोटो में बड़ा अंतर, 2 अलग-अलग फोटो जारी होने से बढ़ी दिक्कत, आरोपी की शिनाख्त को लेकर अभी भी है संशय, आरोपी के दोनों फोटो के बीच कोई मिलान नहीं, 50000 का इनामी बताया गया है दलपत, वारदात के 5 दिन तक गांव में की थी शराब पार्टी, अमरोहा के महमूदपुर गांव का है आरोपी दलपत, वारदात को अंजाम देकर बच्ची को जंगल में फेंका, मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है पीड़ित बच्ची।
  • हरदोई- अलीगढ़ में विधायक की पिटाई का मामला, पुलिस ने थाने में विधायक को पीटा था, गोपामऊ भाजपा विधायक श्यामप्रकाश का दर्द, फेसबुक पर विधायक ने लिखी पोस्ट, इस समय विधायकों की सुनवाई नहीं-श्याम, अधिकारियों के पास नहीं जाना चाहिए-श्याम, कोई अधिकारी गलत कर रहा है-श्याम, तो मीडिया से अपनी जिम्मेदारी निभाएं-श्याम, ‘विधायक का दर्जा मुख्य सचिव के बराबर’, ‘प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्य सचिव के बराबर’।
  • प्रयागराज- खंड शिक्षा अधिकारी भर्ती का मामला, प्रारम्भिक परीक्षा स्थगित कराने की मांग में याचिका, अर्जेंट बेसिस पर हाईकोर्ट आज करेगी सुनवाई, प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने दाखिल की है याचिका, कोरोना के चलते परीक्षा स्थगित करने की है मांग, 16 को यूपी के 22 जिलों में आयोजित होनी है परीक्षा, यूपी लोक सेवा आयोग करा रहा है भर्ती परीक्षा, पांच लाख 15 हजार अभ्यर्थी करेंगे शिरकत।
  • गोंडा- डीआईजी को गोल्ड मेडल मिलेगा, 15 अगस्त को मिलेगा गोल्ड मेडल, पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से होंगे सम्मानित, गोल्ड मेडलिस्ट सूची में DIG राकेश सिंह का नाम, उत्कृष्ट कार्यों के लिए गोल्ड मेडल- डीआईजी, नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी – डीआईजी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।
  • बुलंदशहर- छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत का मामला, 72 घंटे बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं, पुलिस 6 बुलेट मालिकों से कर रही पूछताछ।
  • उन्नाव- सार्वजनिक शौचालय की प्रस्तावित भूमि पर कब्जा, कब्जा हटाने गए एसडीएम,राजस्व टीम हुई वापस, पुलिस फोर्स के साथ कब्जा हटाने पहुंचे एसडीएम, भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई नहीं, सफीपुर तहसील के ग्राम सभा जटपुरवा का मामला।
  • बिजनौर- विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या की, मामूली विवाद में चाकू मारकर की हत्या, पुलिस ने आरोपी चाचा को किया गिरफ्तार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नजीबाबाद के मुगलूशाह इलाके का मामला।
  • नोएडा- एक ही थाना क्षेत्र में 2 लोगों ने किया सुसाइड, एक ने चौथी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दूसरे ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या, डिप्रेशन के चलते 2 लोगों ने की आत्महत्या, नयागांव और भंगेल में भी किया सुसाइड, फेस 2 थाना क्षेत्र में किए गए सुसाइड।
  • संभल- संभल में मूसलाधार बारिश बनी आफत, बारिश के चलते भरभरा कर गिरा मकान, एक ही परिवार के करीब आधा दर्जन लोग दबे, बमुश्किल दबे लोगों को निकाला गया बाहर, दो लोग गंभीर रूप से घायल कराए गए भर्ती, सभी घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती, सदर के खानपुर सराय उर्फ आलमपुर का मामला।
  • कानपुर- DM आवास में 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, एक अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस को सेनेटाइज के बाद किया सील, सभी कर्मचारियों को कोरोना जांच के आदेश।
  • कानपुर- संदिग्ध अवस्था में युवक की मौत, युवक की मौत से परिवार में कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, सजेती थाना क्षेत्र के कुरसेडा का मामला।
  • आगरा- बेकाबू भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, छेड़खानी आरोप लगाकर युवक को पीटा, लाठी डंडों से जमकर युवक को पीटा, बेरहम भीड़ का वीडियो हुआ वायरल, जगदीशपुरा इलाके का बताया जा रहा वीडियो।
  • बाराबंकी- तहसील प्रशासन की लापरवाही उजागर, नाव व्यवस्था न होने से पीड़ित परेशान, ग्रामीण गहरे पानी से होकर जाने को मजबूर, जोखिम उठाकर गले तक पानी में पैदल जा रहे, सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से आ रही दिक्कतें, चौधरी पुरवा, गायघाट, बबुरिहा, माधोपुरवा जलमग्न, तहसील रामनगर के तराई क्षेत्र का मामला।
  • कानपुर- कागजों में स्मार्ट सिटी बन रहा कानपुर, बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, विधायकों, मंत्रियों के घर के बाहर जलभराव, पूर्व मंत्री के आवास पर बहकर आई कार, नमामि गंगे के तहत नाले पर करोड़ों खर्च कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय का बयान, सरकार होने के बावजूद सुनवाई नहीं-प्रमिला, ‘नगर निगम के अधिकारी कुछ नहीं सुनते’, कई बार कर चुकी हूं शिकायत-प्रमिला।
  • प्रयागराज- आबकारी कार्यालय में पहुंचा कोरोना वायरस, विभाग में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 9 संक्रमित मिलने के बाद भी खुला कार्यालय, स्थानीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर।
  • कानपुर- DM आवास में 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, एक अधिकारी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस को सेनेटाइज के बाद किया सील, सभी कर्मचारियों को कोरोना जांच के आदेश, BSA कार्यालय में भी 18 कर्मी कोरोना पॉजिटिव।
  • मैनपुरी- चौकी इंचार्ज साहब सिंह का कारनामा, 7 पीड़ितों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया, 13 दिन बाद लिखा गया क्रास मुकदमा, शराब तस्करों ने घर में घुसकर पीटा था, पीड़ित और नाबालिग बच्चों को पीटा था, सिपाही के माध्यम से 5000 रुपए लिए थे, घूस लेने का ऑडियो हुआ था वायरल, पीड़ित पर फैसले का बना रहे है दबाव, ओछा क्षेत्र की मोहकमपुर का मामला।
  • वाराणसी – जिले में आज 23 कोरोना मरीज मिले, कोरोना से आज एक मरीज की हुई मौत, कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 5026, अबतक 92 मरीजों की हुई है मौत।
  • हरदोई – चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार, पिहानी पुलिस ने माझिया तिराहे से की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया युवक, बाइक पर गलत नम्बर डालकर चला रहा था, ई चालान के माध्यम से हो गयी जानकारी।
  • लखीमपुर – सिचाई विभाग घटिया काम करवा रहा, मानकों के विपरीत काम होने से नुकसान, करोड़ो रुपए की लागत से बनी ठोकरे बही, शारदा की तेज धार में 21 में 18 ठोकरे बही, खेतों में फ्लड फाइटिंग कर रहा सिचाई विभाग, बिजुआ जंगल नम्बर 7 डम्बल टांडा का मामला।
  • बांदा – रेलवे अंडरपास में जलभराव से आक्रोष, जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन, कई घंटे तक चलता रहा हंगामा, मौके पर नही पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी, जलभराव से दर्जनों गांव होते हैं प्रभावित, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोकी मालगाड़ी, मटौध थाने के भूरेडी अंडरपास का मामला।
  • अलीगढ़ – बीजेपी विधायक की पिटाई का मामला, मामले से जुड़ा एक और वीडियो वायरल, एसएचओ ने विधायक को सुनाई खरी खोटी, एसएचओ ने विधायक से अभद्रता की, हाथ पैर टूट जाएंगे-SHO क्यों चक्कर में पड़ रहे हो-एसएचओ, बुढ़ापे में हाथ पैर भी नहीं जुड़ेंगें-SHO, मैं आपका सम्मान नहीं करता हूं-SHO, पद का सम्मान करता हूं-पद, गोंडा थाने में झड़प का वीडियो वायरल।