यूपी के मैनपुरी में दलित उत्पीड़न की एक शर्मनाक वारदात सामने आई है. यहां एक दलित दंपति ने आरोप लगाया कि जमीन विवाद के चलते दबंगों ने उनकी पिटाई की और जूते में पेशाब भरकर जबरन पिलाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. फ़िलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित दंपति के मुताबिक उनकी आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर तहसीलदार ने एक दिन पहले राजस्व विभाग की टीम के साथ नापजोख कर कब्जा दिलाया था. इससे नाराज गांव के विजेंद्र उर्फ टिंकू, शीलेश, सुषमा, और सनी ने दंपति पर हमला किया. आरोपियों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, जातिसूचक गालियां दीं, और दंपति को पास के एक मकान में बंद कर जूते में पेशाब पिलाया. पीड़िता ने बताया कि यह कृत्य उनके धर्म को भ्रष्ट करने के लिए किया गया.
वायरल वीडियो से खुलासा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित दंपति अपनी आपबीती बता रहे हैं. वीडियो में दंपति रोते हुए अपनी बेबसी और अपमान का जिक्र कर रहे हैं. इसने स्थानीय समुदाय आक्रोश बढ़ गया है. पीड़ित दंपति ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
इस बारे में सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. कोतवाली पुलिस को तहरीर के आधार पर जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इटावा कांड की याद
यह घटना इटावा में यादव कथावाचक पर पेशाब छिड़कने की घटना के बाद आई है, जिसे “शुद्धिकरण” का नाम दिया गया था. मैनपुरी की इस घटना को लेकर दलित संगठनों के साथ राजनीतिक दलों में आक्रोश पैदा कर दिया है. चेतावनी दी गयी है कि अगर जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आन्दोलन होगा.