नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र की क्लियो काउंटी सोसाइटी, सेक्टर-121 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपये के जेवरात की चोरी करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये महिलाएं मां और उसकी दो बेटियां हैं, जो घरेलू सहायिका बनकर घरों में काम करने जाती थीं और मौका मिलते ही कीमती सामान पर हाथ साफ कर देती थीं.
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने जानकारी दी कि हाल ही में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी कि क्लियो काउंटी में रहने वाले व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए हैं. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जांच से सामने आया कि शिवानी और शालू, जो उस घर में घरेलू सहायिका के रूप में कार्यरत थीं, चोरी की वारदात में शामिल हैं.
मां भी चोरी में शामिल
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस को यह भी पता चला कि इस अपराध में उनकी मां गीता देवी भी संलिप्त है, जो पहले से कई मामलों में संदिग्ध रही है. रविवार को पुलिस ने गीता देवी (पत्नी मानसिंह), शालू और शिवानी (पुत्रियां मानसिंह) को गिरफ्तार किया.
चोरी की नियत से ही जातीं थीं घरों में
पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने कबूला कि वे सुनियोजित तरीके से घरेलू सहायिका के रूप में लोगों के घरों में काम करने जाती थीं और समय पाकर जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेती थीं. उन्होंने कई अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है.
चोरी के जेवरात बरामद
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इन तीनों के पास से चोरी के कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं और आगे की पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन महिलाओं ने किन-किन इलाकों में इस प्रकार की वारदातें की हैं और चोरी के माल को कहां खपाया गया.
नौकरों की जांच कराने की अपील
इस घटना ने नोएडा के निवासियों को एक बार फिर घरेलू सहायिकाओं की पृष्ठभूमि की गहन जांच की आवश्यकता का एहसास कराया है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरेलू कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले उनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें. नोएडा पुलिस की यह कार्रवाई निश्चित रूप से घरेलू चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मददगार सिद्ध होगी.
