(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में रेलवे स्टेशन के प्लेटमार्टम नंबर दो पर गुरुवार सुबह यात्रियों के लिए बनाए गए शेड से एक बुजुर्ग साधु का शव फंदे से लटकता मिला है। पुलिस और रेलवे कर्मियों ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।जीआरपी हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की पड़ताल कर रही है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक साधु बीते दो दिनों से महोबा रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। साधु के झोले से महोबा जिला अस्पताल का पर्चा मिला है, जिसमें नाम भगवाननन्द दर्ज, उम्र 94 साल दर्ज है। साधु के नाम को लेकर आसपास के मंदिरों और ग्रामीणों को सूचना दी जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी विनय कुमार साहू बताते हैं कि साधु की संदिग्ध मौत को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है। हत्या और आत्महत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सुलझेगी। साधु की पहचान को लेकर भी संबंधित स्थानों पर लोगों पूछताछ की जा रही है।