- महिंद्रा के क्रांतिकारी आईमैक्स टेलीमैटिक्स कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी से भारतीय व्हीकल फ्लीट मैनेजमेंट में आयेगा महत्वपूर्ण बदलाव
(www.arya-tv.com)महिंद्रा ट्रक एंड बस एमटीबी जो 19.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले महिंद्रा समूह का एक घटक है ने अपनी क्रांतिकारी कनेक्टेड व्हीकल तकनीक महिंद्रा आईमैक्स आज लॉन्च की। यह नया टेलीमैटिक्स प्लेटफॉर्मए सीवी रेंज, जिसमें एचसीवी की ब्लेज़ो एक्स रेंजए आईसीवी एवं एलसीवी की फ्यूरियो रेंज व बसों का क्रूजियो रेंज शामिल है। अनुपालक महिंद्रा के बीएस6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार तैयार है। यह नई तकनीक, कंपनी के बुद्धिमान ग्राहकों के लिए एमटीबी रेंज के मूल्य प्रस्ताव को अधिक मजबूत बनाने का वायदा करती है।
फ्यूलस्मार्ट तकनीक युक्त जांचे,परखे गये गये बीएस6 इंजन्स, एमपॉवर एवं एमडीआई टेक और मजबूत एग्रीगेट्स के साथ महिंद्रा की नई आईमैक्स तकनीक, जिसमें 90 प्रतिशत पार्ट्स पहले के बीएस4 वाहनों के ही हैं, की मदद सेए फ्लीट ओनर्स और ट्रांसपोर्टर्स सक्षमता के साथ सुविधाजनक तरीके से बीएस6 वाहनों के ओनरशिप का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के बिजनेस हेड कॉमर्शियल व्हीकल्सए जलज गुप्ता ने कहा कि महिंद्रा कनेक्टेडे व्हीकल तकनीक में अग्रणी है, जो कि बढ़ते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स आधारित व्हीकल कंट्रोल्स के मद्देनजर बीएस6 के नये दौर में और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। श्री गुप्ता ने आगे बताया महिंद्रा आईमैक्स टेलीमैटिक्स समाधान नवीनतम टेलीमैटिक्स तकनीक पर आधारित है और हमारे बीएस6 वाहनों के लिए हमारे ब्रांड का वादा है। हर ची़ज गारंटी के साथ। यह एक इंटेलिजेंट फ्लीट टेलीमैटिक्स समाधान है जिसमें उत्कृष्ट टेलीमैट्री तकनीक जैसे कि ड्युअल कैन, कंट्रोलर एरिया नेटवर्क 4जी एवं अन्य प्रमुख डिजिटल तकनीकें, मशीन लर्निंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है, ताकि वाहन के स्वास्थ्य एवं प्रदर्शन के बारे में अच्छी तरह से जानकारी मिल सके। इससे फ्लीट ओनर्स को उनका मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलेगी।