- अगले 15 महीनों में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कई प्रमुख और अग्रणी अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इस संदर्भ में शीर्ष प्रबंधन उत्तराधिकार योजना का 20 दिसंबर को एलान किया गया।
(www.arya-tv.com) 20 दिसंबर, 2019 को की गई प्रमुख घोषणाओं पर एक बार फिर से डालते हैं नजरः- श्री आनंद महिंद्रा 1 अप्रैल 2020 से बोर्ड ऑफ महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के नॉन-एक्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका में आ जाएंगे। 1 अप्रैल 2020 से डॉ. पवन गोयनका को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के रूप में फिर से नामित किया जाएगा। वे एक साल बाद होने वाले अपने रिटायरमेंट तक इस पद पर रहेंगे।
इस पुनः नियुक्ति के चलते रिपोर्टिंग संबंधी कोई बदलाव नहीं होगा। वे 1 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। डॉ. गोयनका अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख तक महिंद्रा-फोर्ड के संयुक्त उद्यम सैगयॉन्ग मोटर्स और महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड, ऑटोमोबाइल पिनिनफेरिना और महिंद्रा आॅटोमोटिव नाॅर्थ अमेरिका की जिम्मेदारी को सीधे तौर पर जारी रखेंगे।
डॉ अनीश शाह 1 अप्रैल, 2020 को डिप्टी एमडी और ग्र्रुप सीएफओ के तौर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड निदेशक मंडल में कार्य संभालेंगे। वे 2 अप्रैल, 2021 को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किए जाएंगे। 1 अप्रैल 2020 को राजेश जेजुरिकर एमएंडएम बोर्ड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ऑटो एंड फार्म सेक्टर्स) के रूप में शामिल हो जाएंगे और टेक महिंद्रा लिमिटेड के एमडी और सीईओ सी.पी. गुरनानी एमएंडएम बोर्ड में एक नॉन-एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल होंगे।
1 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्ति की आयु तक पहुंचने पर राजीव दुबे, ग्रुप प्रेसिडेंट (एचआर एंड कॉर्पोरेट सर्विसेज) और सीईओ (आफ्टर-मार्केट सेक्टर) रिटायर होंगे। उनके रिटायरमेंट पर रूजबेह ईरानी ग्रुप एचआर एंड कम्युनिकेशंस का नेतृत्व करेंगे, जिसमें सीएसआर, एथिक्स और सीआईएस शामिल हैं।
