साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का 9 अगस्त को जन्मदिन है। महेश बाबू एक ऐसे स्टार हैं जिनकी ना केवल एक्टिंग के लोग कायल हैं बल्कि उनका लुक भी लोगों को बहुत पसंद आता है। यहां तक कि लड़कियों के बीच उनकी फैल फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) से 14 साल पहले शादी की थी। इन दोनों की लव मैरिज हुई थी। खास बात है कि नम्रता महेश बाबू से उम्र में 4 साल बड़ी हैं। महेश बाबू के बर्थडे पर जानिए आखिर कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी। नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने हिंदी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया है। ‘फेमिना मिस इंडिया’ का टाइटल साल 1993 में जीता था। इसके बाद नम्रता ने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद नम्रता ने तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ साइन की थी जिसमें उनके साथ लीड रोल में महेश बाबू थे। ‘वामसी’ महेश बाबू की पहली फिल्म थी।
नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) ने हिंदी फिल्मों के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया है। ‘फेमिना मिस इंडिया’ का टाइटल साल 1993 में जीता था। इसके बाद नम्रता ने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद नम्रता ने तेलुगु फिल्म ‘वामसी’ साइन की थी जिसमें उनके साथ लीड रोल में महेश बाबू थे। ‘वामसी’ महेश बाबू की पहली फिल्म थी।
‘वामसी’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों भले ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे लेकिन मीडिया की नजरों से प्यार को बचाना चाहते थे। यहां तक महेश ने अपने रिश्ते के बारे में अपने पेरेंट्स को भी नहीं बताया था। महेश ने अपने और नम्रता के रिश्ते के बारे में सबसे पहले बहन को बताया था।