उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के हालिया राजभवन घेराव प्रदर्शन को ‘फ्लॉप शो’ करार दिया है. भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल ड्रामेबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, जबकि जनहित के मुद्दों को उठाने के बजाय उनके नेता सदन में सोते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन जनता और जनहित दोनों से कोसों दूर रहा, जिसे लोगों ने भी ‘जीरो नंबर’ दिया है.
भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने दो बार कांग्रेस को नकार दिया है और 2027 में भी उसे हार का सामना करना पड़ेगा, जिससे कांग्रेसी नेता बेचैन हैं. उन्होंने प्रदर्शन को वोट चोरी, आपदा, और कानून व्यवस्था के झूठे आरोपों से भ्रम फैलाने की असफल कोशिश बताया. भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने के बजाय कांग्रेस के नेता सदन में सोते रहे, अब सड़कों पर ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर अपराधी सरकार चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है.
सरकार की उपलब्धियां और कांग्रेस की नाकामी
भट्ट ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है. चाहे छोटा हो या बड़ा अपराध, हर मामले में कठोर कार्रवाई की गई है, और बड़े से बड़े आरोपी या तो सजा पा चुके हैं या जेल में हैं. उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया कि कौन सा अपराध ऐसा है, जिस पर कार्रवाई नहीं हुई? वे इसका जवाब दें. इसके साथ ही भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके ऐतिहासिक और साहसिक फैसलों से प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है, जिससे कांग्रेस नेताओं को जलन हो रही है. धामी की राष्ट्रीय नेता के रूप में उभरती छवि कांग्रेस के लिए तकलीफ का सबब बनी है.
कांग्रेस की सिकुड़ती जमीन
भट्ट ने कहा कि बीजेपी गांव-गांव तक फैल रही है और जनता का विश्वास जीत रही है, जबकि कांग्रेस लगातार हार से सिमट रही है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की आपसी रार और झूठे बयानों की होड़ को उनके अंदरूनी संकट का प्रतीक बताया. प्रदेशाध्यक्ष पद की रेस में नेताओं की गैरजिम्मेदार बयानबाजी को उन्होंने फ्लॉप शो का कारण बताया, जो उनकी हताशा को दर्शाता है.