बरेली में भव्यता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा महाशिवरात्रि पर्व

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में कमिश्नर संयुक्ता समद्दार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आगामी पर्व महा शिवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।

कमिश्नर ने कहा कि शहर में अमन चैन सदैव बना रहे। यही हमारी कामना है। हर साल शांतिपूर्ण तरीके से विभिन्न धार्मिक आयोजन सम्पन्न होने की परम्परा रही है। इस परंपरा को बनाए रखा जाना चाहिए।

लोगों से अपील करते हुए कहा कि महा शिवरात्रि के पर्व को सामाजिक सौहार्द और भाई-चारे के साथ मनाने में सहयोग प्रदान करें। यहां के मंदिरों में मैंने दर्शन किया और निरीक्षण करके मंदिर तथा मंदिर के आस-पास के इलाकों के प्रमुख समस्याओं का पता लगा के समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

शांति सौहार्द से मनाए त्यौहार

बैठक में कमिश्नर के अलावा आईजी राकेश कुमार, DIG अखिलेश चौरसिया भी रहे। कमिश्नर ने कहा कि बरेली गंगा जमुना तहजीब के रूप में प्रसिद्ध है। बरेली को नाथ नगरी पर्यटन के रूप में शासन व प्रशासन स्तर पर तेजी से स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, इस कार्य में सभी बरेली वासियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

शहर क्षेत्रों में विभिन्न शोभा यात्राओं, मेलों का आयोजन एवं नगर क्षेत्रों के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर भी जलाभिषेक किया जाएगा।

जलाभिषेक किए जाने वाले मंदिरों पर पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों की अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होती है। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि महा शिवरात्रि पर्व के दिन मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्रा एवं मेलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाए।

अफवाहों पर ध्यान न दें

IG बरेली डॉ राकेश कुमार ने कहा कि सभी लोगों की वजह से आज बरेली में शांति बनी हुई है। यही बरेली की पहचान है। नई उम्र के लड़के जल्दी उत्तेजित हो जाते है, जिन्हें हम सभी को मिलकर ज्ञान की बातें सीखानी चाहिए। पुलिस प्रशासन इसमें अपना पूर्ण सहयोग दें रहा है।

सभी धर्मगुरूओं से कहा कि नौजावान पीढ़ी को सकारात्मक संदेश दिया जाए तथा कानून को अपने हाथों में न लें। सोशल मीडिया में फैल रहे भड़काउ भाषण से बचे तथा औरों को भी बचाएं। बरेली में आने वाले दिनों में त्योहार बहुत ही शांति पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा।