Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने किया 11 IPS अधिकारियों का तबादला, जानें- किसे मिली कौन-सी जिम्मेदारी?

# ## National

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार (28 फरवरी) को 11 IPS अधिकारियों का तबादला किया है. इन तबादलों में ADG (प्रशासन) निखिल गुप्ता और ADG (हाईवे पुलिस) सुरेश मेखला शामिल हैं. गृह विभाग के आदेश के अनुसार, निखिल गुप्ता को ADG (कानून एवं व्यवस्था) बनाया गया है, जबकि सुरेश मेखला को ADG (आर्थिक अपराध शाखा) के रूप में नियुक्त किया गया है.

इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां
महाराष्ट्र साइबर के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (IGP) यशस्वी यादव को पदोन्नत कर एडीजी बनाया गया है और वे अपने वर्तमान पद पर ही बने रहेंगे. आईजीपी (सिविल राइट्स प्रोटेक्शन) सुहास वर्के को पदोन्नत कर एडीजी (कारागार) बनाया गया है. इसी तरह, अतिशी डोरजे, जो आईजीपी (महिला एवं बाल अपराध रोकथाम) थीं, को भी प्रमोट कर के एडीजी के रूप में उसी पद पर नियुक्त किया गया है.

आईजीपी (कानून और व्यवस्था) छेरिंग डोरजे को एडीजी (विशेष अभियान) बनाया गया है, जबकि आईजीपी (स्थापना) केएमएम प्रसन्ना को पदोन्नत कर एडीजी (प्रशासन) नियुक्त किया गया है.

मनोज कुमार शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पिछले 5 सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत मनोज कुमार शर्मा को आईजीपी (कानून और व्यवस्था) बनाया गया है. राज्य खुफिया अकादमी (Maharashtra Intelligence Academy) के निदेशक आरबी दहाले को स्थानांतरित कर पुणे स्थित राज्य अपराध रिकॉर्ड केंद्र का विशेष आईजीपी नियुक्त किया गया है.

अन्य प्रमुख तबादले
आईजीपी एसआरपीएफ (SRPF) अशोक मोराले को पुणे के मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन का नया आईजीपी नियुक्त किया गया है. डीआईजी (एसआरपीएफ) राजीव जैन को प्रमोट कर आईजीपी बनाया गया है. अभिषेक त्रिमुखे को मुंबई के उत्तर क्षेत्र का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा, गढ़चिरौली के अहेरी में अतिरिक्त SP के पद पर कार्यरत श्रेणिक लोढ़ा को बुलढाणा में अतिरिक्त एसपी बनाया गया है. सरकार द्वारा किए गए इन तबादलों से पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.