महाराष्ट्र में राजा रघुवंशी जैसा कांड! शादी के 3 हफ्ते बाद महिला ने कुल्हाड़ी से पति को काट डाला

# ## National

महाराष्ट्र के सांगली जिले के कुपवाड़ में वट पूर्णिमा के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. 23 मई को सतारा निवासी राधिका लोखंडे की शादी अनिल लोखंडे से हुई थी, लेकिन शादी के महज तीन हफ्ते बाद ही इस रिश्ते का खौफनाक अंत हो गया. महिला ने अपने पति को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया.

बताया जा रहा है कि मंगलवार (10 जून) की देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस के मुताबिक, रात करीब 12:30 बजे जब अनिल सो गया, तो राधिका ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया. अनिल की मौके पर ही मौत हो गई.

पारिवारिक कलह के बाद पति की हत्या
हत्या के बाद राधिका ने अपने चचेरे भाई को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को बुधवार (11 जून) को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

MIDC पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह पारिवारिक कलह मानी जा रही है.

अनिल के रिश्तेदार की शिकायत पर केस दर्ज
दीपक भंडवलकर ने आगे बताया कि मृतक के रिश्तेदार मुकेश लोखंडे की शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी राधिका के खिलाफ BNS की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है