अब शरद पवार के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने की जांच

# ## National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है. इस दौरान वह उनके हेलीकॉप्टरों की गहन जांच कर रही है. इस क्रम में रविवार को वयोवृद्ध नेता शरद पवार के हेलीकॉप्टर की जांच की गई. आयोग ने उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र रहे बारामती में उनके हेलीकॉप्टर की जांच की गई. इससे पहले आयोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच कर चुका है. बड़े नेताओं में सबसे पहले आयोग ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की जांच की थी. उसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था.