महाराष्ट्र चुनाव:कांग्रेस और NCP को लेकर शरद पवार का बड़ा ऐलान

# ## National

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है।

एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 38 सीटों पर सहयोगी पार्टियां लड़ेंगी।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं।

गौरतलब है कि इस बार हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं।