महाराष्ट्र में साधुओं की निर्मम हत्या पर उठे सवाल

National

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले गुरुवार को एक ड्राइवर और दो साधुओं की निर्मम हत्या पर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार कटघरे में है।

१- गलत फहमी कहां थी? क्या कोई चोर ड्राइवर और गाड़ी लेकर चोरी करने जाता है?
२- पुलिस हाईवे पर रोककर ट्रैप वाले गांव की तरह क्यों भेजती हैं?
३- सी पी एम और एन सी पी के लोग हत्या करने वालो में शामिल क्यों थे?
४- महाराष्ट्र पुलिस और फोर्स आने तक घर में क्यों न रोक पाई?
५- आखिर छ: पुलिस वाले असहाय बुजुर्गो को वहशी भीड़ के हवाले क्यों कर देते है?
६- भीड़ जुटने तक सड़क पर हमें पुलिस क्यों बैठाएं रही?
७- पुलिस किस लिए होती है या फिर महाराष्ट्र पुलिस में किन्नरों की भर्ती होती है?
८- वामपंथी, सेकुलर, लिबरल चुप क्यों है?
९- क्या हिन्दू होना और भगवा वस्त्र पहनना हत्या करने का पर्याप्त कारण है?
१०- महाराष्ट्र सरकार मामले को ढकने का प्रयास क्यों कर रही थी?
यदि ऐसा नहीं है तो उद्धव दोषियों को भगवा भीड़ के हवाले करें।