- महाराणा प्रताप ट्रस्ट द्वारा राज्यस्तरीय डे-नाइट दो दिवसीय वेटरन वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
- अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सभी आगंतुको का स्वागत महाराणा प्राप्त ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रीतू शाही ने किया
- सत्र का उद्घाटन प्रदेश के कानून मंत्री व वालीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा किया गया
- मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश अमिताभ यश एवं अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही रहे
- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय हुआ
- उ.प्र.प्राइवेट कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह भी उपस्थित रहे
(www.arya-tv.com)महाराणा प्रताप ट्रस्ट द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर राज्यस्तरीय डे-नाइट दो दिवसीय वेटरन वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ महाराणा प्रताप पार्क, गोमती नगर विस्तार किया गया। इस कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश अमिताभ यश एवं अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही द्वारा महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सशस्त्र सीमा बल की महिला टीम का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का सफेद कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सभी आगंतुको का स्वागत महाराणा प्राप्त ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रीतू शाही द्वारा किया गया।
इस टूर्नामेण्ट में सांयकाल सत्र का उद्घाटन प्रदेश के कानून मंत्री व वालीबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह द्वारा लखनऊ व उन्नाव की टीमों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस टर्नूामेण्ट में प्रदेश से प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, उन्नाव, सुल्तानपुर, लखीमपुर, देवरिया, एवं मिर्जापुर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस डे-नाइट आयोजन के प्रथम दिन उ0प्र0 वालीबाल संघ के सचिव सुनील तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय वालीबाल खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता रणवीर सिंह, हाॅकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी रजनीश मिश्र, एवं भारतीय तैराकी संघ के पैटरन रवींद्र सोनकर (गांधी) आदि खिलाड़ियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस टूर्नामेण्ट के दूसरे दिन सेमीफाइलन मैच हुए जिसमें प्रयागराज और वाराणसी की टीमें फाइनल में पहुंची। तीसरे स्थान में लखनऊ व सुल्तानपुर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सुल्तानपुर की टीम विजयी हुयी। फाइनल मैच की शुरूआत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हुआ। इस मैच में की टीम विजयी हुयी। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विजयी टीमों को पुरस्कृत कर हौसल अफजाई की। उ.प्र.प्राइवेट कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह भी उपस्थित रहे