नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ लोगों का जबदस्त देखनो मिला है, नेपाल में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. नेपाल में बैन के खिलाफ तनाव का असर भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भी देखने को मिला है. तनाव की वजह से रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लागू कर दिया था. हालांकि कर्फ्यू में ढील दे दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र रूपनदेही जिले के बुटवल में तनाव के बीच राहत की खबर है, रूपनदेही जिला प्रशासन ने सुबह 6 बजे से कर्फ्यू में ढील दी है. भैरहवा और बुटवल में लगा कर्फ्यू हटा कर अनिश्चित समय के लिए निषेधाज्ञा लगा दिया. भारतीय पर्यटकों को एंट्री नेपाल में एंट्री दे दी गई है, वहीं कुछ वाहन चालकों ने जाने से मना कर दिया है.
हड़ताल, धरना पर रोक बरकरार
इस दौरान पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने और विरोध कार्यक्रम हड़ताल, धरना, घेराव, जुलूस, प्रदर्शन पर रोक रहेगी. सीमा खुलने के बाद सुबह नेपाल प्रशासन ने आवश्यक माल वस्तु डीजल प्रेट्रोल गेस खाद्यान्य सब्जियों के वाहनो को सुबह 9 बजे तक लेकर फिर भंसार गेट पर ताला लगा दिया.
सरकार सोशल मीडिया से हटाया बैन
देशभर में जारी विरोध और तमाम तरह की हिंसक घटनाओं के बाद नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो गई. नेपाल के संचार, सूचना और प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने आपातकालीन कैबिनेट बैठक के बाद कहा, “सरकार ने जेन-जेड की मांग को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया को खोलने का फैसला पहले ही कर लिया है.”