भूतनाथ  मंदिर के महंत बटुकनाथ जी का निधन. कल हुआ षोडशी संस्कार

Lucknow

(www.arya-tv.com) इंदिरा नगर इलाके में स्थित भूतनाथ मंदिर के महंत बटुक नाथ जी का निधन हो जाने के कारण उनके  अंतिमसंस्कार जिसे षोडशी संस्कार के नाम से जाना जाता है का आयोजन कल मंदिरके परिसर में बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ जिसमें राज्यमंत्री आशुतोष टंडन एवं राज्यमंत्री बृजेश पाठक भी सम्मिलित हुए
इस अवसर पर ब्राह्मणों ने समवेत स्वरों में मंत्र पढ़नीके साथ ब्रह्मा भोज ग्रहण किया एवं समस्त अंतिम क्रियाएं संपन्न कराई
भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया 

बटुक नाथ जीके इस कार्यक्रम में पंडित राजू चंचल और उनके दल ने भक्त जनों के लिए सुंदर भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया कार्यक्रम में अनिल त्रिपाठी एवं कीर्ति बाजपेई ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को बांधे रखा राजू त्रिपाठी जी के साथ किशोर मिश्रा और अन्य कलाकारों ने संगत की
कार्यक्रम दोपहर बाद तक चलता रहा और इस तरह श्रद्धाअंजलि सभा का समापन हुआ