(www.arya-tv.com)उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में हुई महाकुंभ 2025 की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। अरैल में अंतरराष्ट्रीय लेवल का डिजिटल कुंभ म्यूजियम बनाने, महाकुंभ से पहले नैनी, झूंसी और फाफामऊ में बनेंगे 100-100 बेड के अस्पताल बनाने के प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके अलावा महाकुंभ से पहले सिविल लाइंस बस स्टॉप व जीरो राड बस अड्डा को शहर से बाहर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया।
समीक्षा बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय
- महाकुम्भ-2025 से पहले प्रयागराज के चारों ओर 80 किमी तक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण सहित अन्य विकास कार्य होंगे।
- शत-प्रतिशत नालों की टैपिंग कर उसके सीवर लाइन को एसटीपी से अनिवार्य रूप से जोड़े जाने के आदेश।
- महाकुम्भ-2025 से पहले झूंसी, नैनी तथा फाफामऊ में 100 बेड़ का अस्पताल बनाये जाने का प्रस्ताव।
- अक्षयवट, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अलोप शंकरी देवी, ललिता देवी तथा बारह माधव मार्ग सहित अन्य स्थलों के विकास और सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव पारित। एयरपोर्ट से जोड़ने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने का निर्देश। सिविल एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाये जाने का आदेश।
- सभी कार्ययोजनाओं को महाकुम्भ-2025 से पहले यानी 2024 में ही पूरा कराए जाने का निर्देश।
- प्रयागराज के चारों ओर लगभग 80 किमी तक के क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण के कार्य को कराये जाने के लिए प्रस्ताव बनाये जाने का निर्देश।
- शहर के अंदर की सड़कों, गलियों तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए प्रस्ताव बनाये जाने के लिए कहा है।
- सेतु निगम के द्वारा कराये जाने वाले कार्यों में चैफटका में बनने वाले ओवरब्रिज, सलोरी के पास बनने वाले ओवरब्रिज सहित अन्य ओवरब्रिजों के कार्यों को बिना किसी विलम्ब के पूर्ण कराये जाने का निर्देश।
- रिंग रोड़ एवं रामवन गमन मार्ग के कार्यों को भी शीर्ष प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश।
- निरंजन डाट पुल से पानी की टंकी के पास बने हुए रेलवे ओवरब्रिज के बीच में कोई उचित स्थान चिन्हित करते हुए एक और रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने का प्रस्ताव मांगा गया है।
- अक्षयवट, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अलोप शंकरी देवी, ललिता देवी तथा बारह माधव मार्ग के विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर कार्रवाई किए जाने का निर्देश।
- महाकुम्भ के दृष्टिगत दशाश्वमेध घाट, सरस्वती घाट, किला घाट, नौकायन घाट, गउघाट, बलुआघाट सहित कुल नौ पक्के घाट बनेंगे।
- श्रृंगवेरपुर धाम को और विकसित किए जाने के साथ-साथ वहां घाट पर गंगा नदी में गहरे पानी में बैरिकेडिंग लगाये जाने का निर्देश।