मैजिकपिन ने भारत के पहले फेस्टिवल,‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ की घोषणा की

Business
  • मैजिकपिन ने ऑफलाईन रिटेल के लिए भारत के पहले फेस्टिवल, ‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ की घोषणा की

(www.arya-tv.com) रिटेल के लिए भारत के सबसे बड़े ऑफलाईन डिस्कवरी प्लेटफॉर्म, मैजिकपिन ने ऑफलाईन रिटेल के लिए भारत के पहले फेस्टिवल, ‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ की घोषणा की। यह भारत में ऑफलाईन रिटेल का सबसे बड़ा उत्सव होगा, जिसमें यूज़र्स को बेहतरीन रिवार्ड एवं ऑफर मिलेंगे। यह फेस्टिवल 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच चलाया जाएगा। इसमें फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएंडबी, ग्रोसरी, ब्यूटी, फिटनेस आदि श्रेणियों में उत्पादों का संग्रह मौजूद होगा। ‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ भारत में बड़े एवं छोटे ऑफलाईन रिटेलर ईकोसिस्टम के लिए राजस्व और आरओआई बढ़ाएगा तथा उन्हें अक्टूबर में लगभग 600 करोड़ रु. का बिज़नेस करने में मदद करेगा। मैजिकपिन द्वारा यूज़र्स अपने सभी ऑफलाईन खर्चों पर रिवार्ड अर्जित कर सकेंगे और वास्तविक दुनिया में अपने प्रियजनों के साथ मिलकर दीवाली का आनंद ले सकेंगे, न कि वर्चुअल दुनिया में। सोशल—रिवार्ड्स के अद्वितीय मिश्रण का उपयोग कर, मैजिकपिन का उद्देश्य दीवाली के दौरान बड़े ब्रांड्स, छोटे रिटेलर्स एवं यूज़र्स के लिए ज्यादा रिवार्ड्स, ज्यादा मनोरंजन, ज्यादा सुविधाएं एवं ज्यादा मैजिक प्रस्तुत करना है।

‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ भारत में असली फेस्टिव सीज़न की शुरूआत कर रहा है, जिसमें मैजिकपिन अपने लाखों यूज़र्स और मर्चेंट पार्टनर्स को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करेगा। ‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ विविध ऑफलाईन टचप्वाईंट्स पर उपभोक्ताओं के लिए आकर्शक इंगेज़मेंट्स के साथ पार्टनर ब्रांड्स के विशाल ईकोसिस्टम को संलग्न करेगा। इसके अलावा, मैजिकपिन ने 800,000 से ज्यादा रिटेलर्स के साथ गठबंधन किया है, जिनमें भारत के अग्रणी ब्रांड, जैसे स्टॉप एवं कैफे कॉफी डे शामिल हैं।

इस अवसर पर अंशू शर्मा, को-फाउंडर एवं सीईओ, मैजिकपिन ने कहा, ‘‘मैजिकपिन दीवाली वीक केवल एक मार्केटिंग का अभियान नहीं, बल्कि यह अपने प्रियजनों के साथ बाजार में घूमते हुए शापकीपर्स एवं सेल्स के लोगों के साथ बात करने के मैजिक को वापस लाने का एक सामुदायिक अभियान है। हमने यह अभियान अग्रणी ब्रांड्स और रिटेलर्स के साथ गठबंधन में लॉन्च किया है और विस्तृत मार्केटिंग अभियान के साथ इसमें सहयोग कर रहे हैं। हम ऑफलाईन रिटेल में दीवाली के मैजिक को वापस लाने के लिए नए-नए रिवार्ड एवं ऑफर लेकर आए हैं। यह केवल एक शुरूआत है और हम विविध चैप्टर्स के साथ इस सामुदायिक अभियान का विस्तार करते रहेंगे, जिससे भारत में ऑफलाईन रिटेल इकॉनॉमी को बढ़ावा मिलेगा।

‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ भारत का पहला और सर्वाधिक फायदा देने वाला ऑफलाईन शापिंग फेस्टिवल है, जिसका उद्देश्य पार्टनर ब्रांड्स तक गुणवत्तायुक्त उपभोक्ता पहुंचाना है। दीवाली के नजदीक इस नौ-दिवसीय फेस्टिवल में ओ2ओ (ऑनलाईन टू ऑफलाईन) परिदृष्य में भारत का सबसे बड़ा अभियान देखने को मिलेगा, जिसमें मैजिकपिन पर विविध रिवार्ड्स एवं ऑफर्स के माध्यम से नए युग के भारत के विकसित होते उपभोक्ता संलग्न होंगे। यह वास्तविकता से जुड़ाव होगा। दीवाली का उत्सव अपने प्रियजनों से मिलने, आपसी प्रेम व स्नेह की खुशी मनाने का अवसर होता है और ‘मैजिकपिन दीवाली वीक’ द्वारा यूज़र्स क्लिक की दुनिया से बाहर निकलकर वर्चुअल दुनिया की सीमाओं को तोड़ देंगे। इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए मैजिकपिन ऐप डाउनलोड कीजिए और दीवाली के दौरान अद्भुत रिवार्ड्स व ऑफर्स की खोज कीजिए।

2015 में लॉन्च किया गया एवं लाईटस्पीड वेंचर पार्टनर्स (स्नैपचैट के इन्वेस्टर) के सहयोग के साथ मैजिकपिन ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है। इसका उद्देश्य छोटे व्यवसायों की मार्केटिंग की जरूरतों को पूरा करना है। 200 वर्श से ज्यादा के संयुक्त अनुभव वाली अनुभवी मैनेजमेंट टीम द्वारा संचालित मैजिकपिन की खूबी है कि यह हर व्यक्ति को अपने आसपास, लोगों, स्थानों, उत्पादों, अनुभवों, रिवार्ड्स, गेम्स एवं फैशन, फूड, ब्यूटी, ग्रोसरी, होटल्स, फिटनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाईल्स एवं फार्मास्युटिकल्स की श्रेणी में मैजिक तलाशने में समर्थ बनाता है। यज़र को हर विनिमय के लिए ‘मैजिकपिन’ प्वाईंट्स के रूप में रिवार्ड मिलते हैं, जिनका उपयोग कर मेंबर्स-ओनली मूल्यों पर सेवाएं एवं अनुभव अनलॉक किए जा सकते हैं।