कानून को चुनौती देने वाले माफिया दूर चले गये और कुछ बहुत दूर, AITDW Organisation के महाधिवेशन में बोले मंत्री नन्दी

# ## Lucknow

औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि एक समय था जब व्यापारियों को माफियाओं की धमकियों और गुण्डों के भय के सामने आत्मसमर्पण करना पड़ता था। नंदी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में माफियाओं के काले साम्राज्य पर योगी सरकार के सुशासन का बुलडोजर चल रहा है। कानून को चुनौती देने वाले कुछ माफिया दूर चले गये हैं और कुछ बहुत दूर चले गये जहां से वापस लौटना असम्भव है। व्यापारी बेखौफ होकर अपने व्यापार को समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ा रहे हैं।

औद्योगिक विकास मंत्री शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में प्रदेश के टेंट, कैटर्स एण्ड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन से सम्बद्ध आल इण्डिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तृतीय महाधिवेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंत्री नन्दी ने प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आए टेंट एवं कैटर्स व्यापारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। वहीं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए टेंट एवं कैटर्स व्यापारियों को सम्मानित किया। इस दौरान वेंडिंग एक्सपो का भ्रमण किया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आई कई मेन्युफैक्चरिंग कम्पनियां शामिल हुईं।

यहां उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी-गैर सरकारी कार्यक्रम या उत्सव बिना टेंट, कैटरिंग और डेकोरेशन के पूरा नहीं हो सकता है। टेंट, कैटरिंग और डेकोरेशन से जुड़े व्यापारी एवं उद्यमी विभिन्न मांगलिक अवसरों के आयोजन की धुरी हैं। प्रदेश की इस आर्थिक एवं व्यापारिक समृद्धि की यात्रा में आप सभी का उल्लेखनीय योगदान है।

इस अवसर पर चेयरमैन दादू भाई पुरोहित (महाराष्ट्र), राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल सिंघल (मेरठ), संयोजक दीपक मित्तल (दिल्ली), संरक्षक भूपेन्द्र सिंह (नोएडा), चेयरमैन उत्तर प्रदेश पवन तलवार (लखनऊ), अध्यक्ष उत्तर प्रदेश विजय कुमार (लखनऊ) आदि मौजूद रहे।