गोरखपुर में माफिया अजीत शाही के कब्जे पर चला बुलडोजर

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)गोरखपुर में एक बार फिर माफिया पर बुलडोजर चला है। कैंट इलाके के फल मंडी रोड पर स्थित बेतियाहाता में माफिया अजीत शाही के मैरिज हाउस पर सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। नगर निगम की इस जमीन को माफिया अजीत शाही ने कब्जा कर रखा था।

2500 वर्ग फुट जमीन पर ​माफिया मैरिज हाउस बनाकर चला रहा था। लेकिन, अजीत शाही पर लगातार कसे जा रहे शिकंजे के क्रम में सोमवार को नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में यहां बने दो कमरे, रसोई, शौचालय और स्नानघर को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया। वहीं, बांउड्रीवॉल तोड़कर पूरी जमीन को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

3 मई को माफिया ने दी थी धमकी
दरअसल, PWD गोलीकांड में भी माफिया अजीत शाही का नाम सुर्खियों में आया था। अजीत का नाम गोरखपुर जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल है। रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक में 3 मई को हुए विवाद के मामले में 12 मई को समझौता करने गए माफिया अजीत शाही और अन्य लोगों पर बैंक के सहायक सचिव धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बैंक के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर धमकी सहित अन्य धाराओं में शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

कोर्ट में सरेंडर कर चुका है माफिया
कर्मचारियों ने कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अनिल सिंह विसेन को पूरी घटना का मास्टर माइंड बताया था और अनिल सिंह द्वारा ही अजीत शाही को बुलाने की बात कही गई थी। इसके बाद शाहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस माफिया की तलाश में छापेमारी कर रही थी तभी 18 मई को काला कोट पहनकर पुलिस को चकमा देते हुए अजीत शाही ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

अब पुलिस की नजर उसके अतिक्रमण वाले मकान के हिस्से पर पड़ी है। पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। इसके बाद SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया।