(www.arya-tv.com) प्रयागराज. प्रयागराज की धूमनगंज थाना पुलिस ने उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में फरार माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की है. पुलिस ने ढोल ताशे बजवाकर मुनादी कराने के साथ ही पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया. कुर्की की कार्रवाई करने से पहले पुलिस ने घर का सामान मजदूरों की मदद से बाहर निकलवाया. इसके बाद मुनादी कराकर दो मंजिला मकान को कुर्क करने की घोषणा की. यह कार्रवाई एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के नेतृत्व में धूमनगंज इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के द्वारा की गई. इस दौरान पूरामुफ्तीऔर खुल्दाबाद थाना पुलिस भी मौजूद रही. पुलिस ने धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई के लिए एससी-एसटी कोर्ट से अनुमति पहले ही प्राप्त कर ली थी.
गौरतलब है कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर में सुन्नी सेंंट्रल वक्फ बोर्ड की बेशकीमती जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का दो मंजिला मकान बना हुआ है. इस मकान के अगले हिस्से में कई दुकानें भी बनी हैं. जिनका किराया भी अशरफ के ससुरालियों को मिलता था. लगभग 2000 वर्ग गज में बने आलीशान मकान की कीमत करीब 4 करोड रुपए बताई जा रही है. इसके साथ.ही वक्फ की करीब सात बीघे जमीन पर भी अशरफ के सालों सद्दाम और जैद मास्टर ने कब्जा किया था. वक्त की संपत्ति पर कब्जे के मामले में वक्त संपत्ति के केयरटेकर माबूद अहमद की ओर से पूरामुफ्ती थाने में हाल में ही मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
धूमनगंज थाना पुलिस ने धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई करने के पहले जैनब के घर पर धारा 82 सीआरपीसी की भी कार्रवाई की थी. पुलिस ने धारा 82 सीआरपीसी के तहत जैनब फातिमा को भगोड़ा घोषित किया था. उमेश पाल शूटआउट केस में वांटेड जैनब फातिमा के खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है. उमेश पाल हत्याकांड के कुछ दिन बाद से ही जैनब फरार चल रही है. जैनब फातिमा पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और शूटर्स की मदद का आरोप है. हालांकि जैनब फातिमा पर इनाम घोषित नहीं किया गया है.
उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रहे दो आरोपियों बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के खिलाफ धूमनगंज थाना पुलिस ने शनिवार को कुर्की की कार्रवाई की थी. धूमनगंज थाना पुलिस ने धारा 83 सीआरपीसी के तहत गुड्डू मुस्लिम और साबिर का मकान कुर्क किया था. गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है.
बता दें कि धूमनगंज थाना पुलिस ने उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस में वांटेड कुल छह आरोपियों के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट से जारी कराया है. जिसमें शूटर बमबाज गुड्डू मुस्लिम,साबिर और अरमान के खिलाफ कुर्की का नोटिस कोर्ट ने जारी किया है. तीनों फरार शूटर्स पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित है. इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी के खिलाफ भी धूमनगंज थाना पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का नोटिस जारी कराया है. एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार के मुताबिक फरार तीन आरोपियों बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और जैनब फातिमा के घर पर कुर्की की कार्रवाई के बाद फरार अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ भी जल्द कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. गौरतलब है कि उमेश पाल व दो सरकारी गनर शूटआउट केस मेंवांटेड सभी 6 आरोपी पिछले 10 महीने से फरार चल रहे हैं. पुलिस के साथ ही एसटीएफ और दूसरी जांच एजेंसियां अब तक फरार आरोपियों का पता नहीं लगा सकी हैं.