- विधिक स्वयंसेवी नियुक्त – श्रमिक कर सकेंगे शिकायत
भोपाल।(www.arya-tv.com) विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा प्राधिकरण नालसा के निर्देश पर निर्मित मध्यप्रदेश के प्रथम क्राइम अंगेस्ट लेबर सेल” का शुभारंभ सहायक श्रमायुक्त कार्यालय भोपाल में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आशुतोष मिश्रा द्वारा किया गया।
सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, भोपाल तथा जिला विधि सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न इस कार्यक्रम के तहत श्रमिकों की समस्याओं के सरल व त्वरित निवारण व मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों व मंशा के अनुरूप इस विशेष सेल की स्थापना की गई है। इस सेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिकों की समस्याओं के उचित निराकरण और मार्गदर्शन के लिए एक पेरालीगल वॉलेन्टियर की नियुक्ति भी गई है।
जिला न्यायाधीश मिश्रा ने बताया कि कोई भी श्रमिक अपनी किसी भी तरह की समस्या के लिए इस सेल में आकर न केवल शिकायत दर्ज करा सकता है अपितु कानूनी मार्गदर्शन व सहायता भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने उपस्थितजनों से आग्रह किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिकाधिक संख्या में श्रमिक इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि प्राकृतिक न्याय के साथ त्वरित तथा समय पर न्याय, न्यायपालिका की प्राथमिकता है। सहायक श्रमायुक्त भोपाल के कार्यों व कोविड आपदा के समय कार्यालय द्वारा श्रमिकों की गई सहायता की भूरी-भूरी प्रंशसा करते हुए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।