मधु इंडिया सीतापुर द्वारा जरूरमंदों की सहायता

UP

संवाददाता रामलखन की रिर्पोट

  • मधु इंडिया सीतापुर द्वारा जरूरमंदों की सहायता

(www.arya-tv.com)अटरिया सीतापुर। कोरोना से जंग को किए गए लॉकडाउन के चलते भोजन से वंचित जरूरतमंदों की मदद को विभिन्न संस्थाएं आगे आ रही हैं। इसी के चलते अटरिया क्षेत्र की प्रतिष्ठित दरी फैक्टरी (मधु इंडिया डेको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी) हीरपुर द्वारा जरूरत मंद लोगो को राहत सामग्री की किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा फैक्ट्री के कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में जाकर राशन की दर्जनों किट भी वितरित कर रहे हैं। यहाँ तक नही मधु इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री के द्वारा कर्मचारियों को उनके घर तक मानदेय व राहत सामग्री पहुचाई गई। दरी फैक्ट्री के द्वारा लॉकडाउन का पूर्ण पालन किया जा रहा है और लोगो को जागरूक भी कर रहे है। फैक्ट्री के मालिक वी पी सिंह ने बताया कि राहत सामग्री वितरित करते हुए WHO व सरकार द्वारा दिये गए दिशा निर्देशो का पूरा पालन किया जा रहा और फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूरों को अगले दो महीने का मानदेय वही जरूरत मंद लोगो को राहत सामग्री किट व मास्क समय समय पर आगे भी काफी मात्रा में वितरित किया जाएगा।