(www.arya-tv.com)टेलीविजन शोज की शूटिंग शुरू होते ही लगातार कई सारे टीवी सेलेब्स कोविड 19 की चपेट में आ चुके हैं। नवीना बोले, देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, प्रियंका- विकास कलंतरी जैसे कई सितारे अब भी को संक्रमित हैं जिसके बाद अब एक्ट्रेस गुल्की जोशी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि मैडम सर शो में एसएचओ हसीना मलिक का किरदार निभा रहीं गुल्की की रिपोर्ट्स आने के बावजूद मेकर्स ने लापरवाही करते हुए शो की शूटिंग बंद नहीं की और एक्ट्रेस से जल्द ही बचे हुए सीन पूरे करने को कहा गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गुल्की जोशी को दो दिनों से लगातार बुखार था जिसके बाद उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लिया था। ब्रेक लेकर एक्ट्रेस सेल्फ आइसोलेट हुई थीं लेकिन घर में बुजुर्ग पिता होने पर एक्ट्रेस ने टेस्ट करवाना बेहतर समझा। गुल्की की टेस्ट रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है। अब एक्ट्रेस 25 अक्टूबर तक होम क्वारैंटाइन रहेंगी।
गुल्की ने कोरोना पॉजिटिव होने पर भी की शूटिंग
हाल ही में अमर उजाला ने सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘गुल्की की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी लेकिन इसके बावजूद भी मेकर्स ने तुरंत शूटिंग बंद नहीं की। मेकर्स ने एक्ट्रेस से जल्द बचे हुए सीन पूरे करने को कहा’।
बताया ये भी जा रहा है कि गुल्की के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर को दबाने की कोशिश भी की गई जिससे प्रोडक्शन को पूरी टीम का कोरोना टेस्ट ना करवाना पड़े और ना ही शो की शूटिंग रोकी जाए। हालांकि खबर बाहर आ गई और चैनल ने मेकर्स पर सख्ती करके पूरी यूनिट का टेस्ट करवाने का दबाव डाला जिसके बाद मंगलवार को सभी का टेस्ट करवाया गया है