गांव में घूम रहा था ‘आतंक’, एक दो नहीं 20 पर कर चुका था हमला, फिर लोगों ने जुटाई हिम्मत और…

# ##

(www.arya-tv.com) हरदोई में शनिवार को एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला. उसने ऐसा आतंक मचाया कि लोग घरों से निकलने में कतरा रहा थे. पागल कुत्ते ने एक दो नहीं बल्कि 20 लोगों पर एक ही दिन हमला किया. उससे परेशान होकर इलाके के लोग लाठी-डंडे लेकर उसे पीटने लगे. उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद अस्पताल में लोगों की लाइन लग गई. उन्हें रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया. घायलों में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल हैं.

हरदोई के बिलग्राम इलाके में पागल कुत्ते ने आतंक मचाया. कुत्ते ने 20 लोगों को काटा है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिलग्राम कस्बे में लोगों में पागल कुत्ते की दहशत फैल गयी थी. दहशत इतनी बढ़ गई कि लोग अपने घरों से निकलने में भी डर रहे थे. इसके बाद लोगों ने परेशान होकर उस कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला. घायलों का कहना है कि पागल कुत्ते के काटने पर सभी लोग सीएचसी पहुंचे जहां पर सभी घायलों के रेबीज इंजेक्शन लगाया गया.