वॉशिंगटन डीसी में आयोजित अमेरिका भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (US India Strategic Partnership Forum) में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने भारत के साथ संबंधों को लेकर कई अहम बातें कही. उन्होंने भारत के प्रति अपनी प्रशंसा जताई और भारत अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने की संभावना जताई.
हॉवर्ड लटनिक ने मंच से बोलते हुए कहा, “मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और यह बात भारत सरकार के लोग भी जानते हैं. मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक निकेश अरोड़ा भारतीय हैं. जब मैं भारत जाता था, तो हम हाउस पार्टीज में जाते थे, क्रिकेट खेलते थे और बहुत मजा करते थे. भारत में बिताया समय मेरे लिए एक खास अनुभव रहा है.”
“मोदी और ट्रंप जैसे नेता आज की दुनिया में दुर्लभ”
लटनिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संबंधों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप हमारे प्रशासन में ऐसे इकलौते नेता हैं जिन्हें पूरे अमेरिका की जनता ने चुना, ठीक वैसे ही जैसे भारत में नरेंद्र मोदी को पूरे देश का जनादेश मिला है. दुनिया में ऐसे नेता बहुत कम हैं जिन्हें अपने देश की जनता ने इतने बड़े पैमाने पर चुना हो. इसी कारण उनका आपसी रिश्ता बेहद मजबूत और खास है.”
जल्द ही हो सकती है डील
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा, “जो देश जल्दी कदम उठाते हैं, उन्हें बेहतर सौदे मिलते हैं। मुझे लगता है कि भारत भी ऐसा ही कर रहा है और मैं इसकी सराहना करता हूं। पहले इस तरह के समझौते बनने में दो-तीन साल लगते थे, लेकिन हम अब कोशिश कर रहे हैं कि इन्हें एक महीने में पूरा करें। यह देशों के बीच सामान्य व्यापार प्रक्रिया से अलग है। मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और अमेरिका व भारत के बीच जल्द ही एक व्यापार समझौता हो सकता है, क्योंकि हमें ऐसा रास्ता मिल गया है जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।”
“मजबूत रिश्तों की वजह से व्यापार वार्ताएं आसान”
हॉवर्ड लटनिक ने यह भी कहा कि मोदी और ट्रंप के बीच मजबूत राजनीतिक रिश्तों के चलते दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ताएं आसान हो जाती हैं. उन्होंने कहा, “हम जब बातचीत शुरू करते हैं, तो माहौल पहले से ही सकारात्मक होता है. इससे बातचीत तेजी से आगे बढ़ती है और समाधान जल्दी निकलता है.”