लखनऊ STF ने शाइन सिटी की जगुआर टीम के प्रेसीडेंट और 2 मैनेजरों को दबोचा

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ एसटीएफ ने गोमती नगर से बुधवार शाम साइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी के जगुआर टीम के प्रसीडेंट और दो सीनियर मैनेजरों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने हजारों लोगों से जमीन में निवेश के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी। शाइन सिटी के खिलाफ दर्ज 284 मुकदमों की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है।

एसटीएफ के मुताबिक सर्विलांस की मदद से गोमतीनगर विस्तार निवासी जगुआर टीम के प्रसीडेंट मो.अकरम खान और राजाजीपुरम निवासी सीनियर मैनेजर अनूप सिंह व उसकी पत्नी राजरानी को गिरफ्तार किया है। अनूप की पत्नी राजरानी भी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। कंपनी के सीएमडी समेत कई लोगों की तलाश की जा रही है।

अकरम खान 2013 से कर रहा था ठगी का कारोबार
एसटीएफ की पूछताछ में जगुआर टीम के प्रेसीडेंट मो.अकरम खान ने बताया कि उसने 2013 में शाइन सिटी कंपनी में एसोसिएट के पद पर ज्वाइन किया था। 2013 से लेकर 2019 तक विभिन्न प्लान समेत जमीन में निवेश के नाम पर ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर कई लोगों के पैसे कंपनी में लगवाए।

एक कंपनी में ठगी वाली दर्जनों टीम

कंपनी में लोगों को झांसा लेकर ठगी करने के लिए कई टीम बनाई गई थीं। इनमें पीआईपी प्लान, एसबीसी (क्रिप्टो करेन्सी/वर्चुवल करेन्सी), गीत ज्वैलरी (बाई वन गेट वन फ्री ) कार डिस्काउंट ऑफर आदि प्लान में भी लोगों के पैसे लगवाए। कंपनी में सिंघम टीम, जगुआर टीम, विक्रांत टीम, गरुणा टीम, पैंथर टीम 1, स्पार्टन टीम, स्पार्टा टीम, डोमिनेटर टीम, किंग आफ स्पार्टन आदि बीस टीमें थी। इन्हीं में से एक ये लोग जागुआर टीम के सदस्य थे। जिसमें 200 लोग काम करते थे।