(www.arya-tv.com) गोमतीनगर के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में रविवार शाम आग लग गई। इमरजेंसी बिल्डिंग के सामने ट्रॉमा विंग के ऊपर बने वार्ड में शार्ट सर्किट के कारण अचानक से आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इस बीच संस्थान का अग्नि शमन फायर ब्रिगेड हरकत में आया और मौके पर ही आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस वार्ड में कोई मरीज भर्ती नही था। पर वार्ड में रखे बेड जलकर खाक जरूर हो गए। हालांकि संस्थान प्रशासन आग से कोई बड़ा नुकसान न होने के दावे जरूर करता रहा।
कोरोना संक्रमितों के लिए बनाया गया था वार्ड
लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. ए जैन ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौरान इमरजेंसी बिल्डिंग के ठीक सामने वाले ट्रॉमा विंग के ऊपर फ्लोर में पहली मंजिल पर कोरोना वार्ड बनाया गया था। इस वार्ड में मरीजो की भर्ती नही हो रही थी। रविवार शाम को करीब साढ़े 6 बजे पंखे और बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण वार्ड में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे वार्ड में फैल गई। इस बीच आनन फानन में संस्थान के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। तत्काल अग्नि शमन टीम ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया गया। संस्थान प्रशासन की तरफ से मौके पर मौजूद कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुजीत रॉय ने आग से होने वाले नुकसान को मुआयना किया। राहत की बात है कि आग से कोई बड़ी हानि नही हुई है।