सलमान खान लॉरेन्स बिश्नोई से माफी मांग लें… अच्छा रहेगा… शार्प शूटर ने एक्टर को क्यों दी ये सलाह

# ## National

(www.arya-tv.com) मथुरा के थाना रिफाइनरी थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में नादिर शाह हत्याकांड का आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर योगेश को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद योगेश कुमार ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को सलाह दी है कि वह लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी मांग लें, इसी में उसकी भलाई है. योगेश ने कहा कि लॉरेंस खुद सलमान के लिए योजना बना रहा है. उसके आदमी सलमान के पीछे लगे हैं.

गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में योगेश ने जो कुछ बताया उससे एक बात तो साफ दिखी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पहुंच देश ही नहीं विदेशों में भी है. शार्प शूटर मीडिया के सवालों को बेख़ौफ़ होकर जवाब दे रहा था. जब उससे सलमान खान के बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा कि वह बॉलीवुड एक्टर की रेकी में शामिल नहीं था. लेकिन, मेरे ख्याल से सलमान खान को बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफ़ी मांग लेनी चाहिए. इसी में उसकी भलाई है.

बाबा सिद्दीकी का दाऊद से कनेक्शन
इस  दौरान जब उससे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से लुच्चा गया तो उसने कहा कि वह कोई अच्छा आदमी थोड़े ही था. उसका दाऊद से कनेक्शन था. उस पर मकोका लग चुका था. योगेश ने बताया कि वह पैसे के लिए काम नहीं करता. वह हासिम गैंग का आदमी है, जिसे लॉरेंस ही चलाता है. वे लोग भाईचारे में काम को अंजाम देते हैं. उसने कहा कि गैंग की पहुंच विदेशों तक है.

अगला टारगेट कौन
योगेश ने बताया कि उसे नादिर शाह हत्याकांड में पकड़ा गया है. साथ ही उसने बताया कि उसकी लॉरेंस से एक बार बात भी हुई है. जब लॉरेंस के अगले टारगेट के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह तो जेल जा रहा है. अब अगला टारगेट कौन होगा वह तो लॉरेंस ही जानें. उसने बताय कि टारगेट सेट होने के बाद सोशल मीडिया से सटीक जानकारी हासिल हो जाती है.