गन्ना विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट

UP

(www.arya-tv.com)लखनऊ के पॉश एरिया में मंगलवार रात 6 बदमाशों ने गन्ना विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाश चार लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। वारदात देर रात करीब 2 बजे की है। बुधवार सुबह 8 बजे किसी तरह परिवार मुक्त हो पाया तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना के खुलासा के लिए 5 टीमों का गठन किया है।

बंदूक की नोक पर ज्वैलरी के समान और नकदी लूटी
विभूति खंड कोतवाली क्षेत्र के विराज खंड क्षेत्र में 4/69 में इंजीनियर योगेश श्रीवास्तव परिवार के साथ रहते हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती मेरठ में है। वे वहीं थे। मंगलवार की देर रात करीब 2 बजे छह से अधिक बदमाशों ने इंजीनियर के घर पर धावा बोला। इनमें से 5 बदमाशों ने खिड़की काटकर घर के भीतर एंट्री की। इसके बाद इंजीनियर की पत्नी व बेटी के साथ मारपीट की और बंदूक की नोक पर लेकर नकदी व जेवरात की जानकारी मांगी। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

2016 में पड़ी थी DFO के घर डकैती
पड़ोसियों का कहना है कि बीते 3 माह पहले दो व्यक्तियों के द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला से उसके गहने लूटे गए थे। इसकी सूचना थाने पर दी गई, लेकिन थाने वालों ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया। वहीं, 20 अगस्त 2016 को विभूति खंड इलाके के 2/35 विराज खंड में रहने वाले अम्बेडकर नगर में वन विभाग में (DFO) अशोक कुमार शुक्ला के घर पड़ी डकैती थी। हालांकि इस लखनऊ पुलिस ने खुलासा करते हुए ज्वालापुर हरिद्वार निवासी अजय कुमार बहेलिया, देवरिया पुवायां शाहजहांपुर निवासी केपी और सोनू को गिरफ्तार किया था। गिरोह के सदस्यों के पास से लूट के 90 हजार रुपए नकद और जेवरात बरामद किए थे।