(www.arya-tv.com) जर्मनी के हैनोवर शहर में 11 दिसंबर को इंजीनियर अतुल पांडेय (33) की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। वह लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के रहने वाले थे। अपनी पत्नी और बेटे के साथ हैनोवर में रहते थे। मंगलवार को अतुल का पोस्टमार्टम किया गया। उनकी डेड बॉडी भारत लाने की तैयारी चल रही है। अतुल इकलौते बेटे थे। वह हार्ट के लिए पेसमेकर बनाते थे।
अचानक अतुल की तबीयत बिगड़ने लगी
परिजनों ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे तक घर में सब कुछ ठीक था। 20 मिनट पहले तक अतुल की मां और बहनें लकी-डॉली से वीडियो कॉल पर बात हो रही थी। बातचीत खत्म होने के बाद अतुल अपनी पत्नी सौम्या और बेटे अर्श (6) के साथ डिनर करने चले गए। डिनर खत्म होने के बाद पत्नी सौम्या और बेटा अर्श इंटरनेट पर फिल्म देख रहे थे। तभी अचानक अतुल की तबीयत बिगड़ने लगी। वह बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े।
कार्डियक अरेस्ट से मौत ;थम गई सांस
आवाज सुनकर सौम्या दौड़कर अतुल के पास पहुंची। उसे जमीन से उठाया। उसके बाद बेड तक लाई। बेड पर लेटने के दो मिनट बाद अतुल बोला, ‘मैं ठीक हूं, घबराओं नहीं’। दस मिनट में सौम्या पति को लेकर अस्पताल पहुंचीं। वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने सौम्या को बताया कि अतुल की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो चुकी है।
अधिकारी हर संभव मदद कर रहे हैं
परिजनों ने बताया कि 15 दिसंबर को अतुल का हैनोवर में पोस्टमार्टम हुआ। अभी तक उनकी डेड बॉडी घरवालों को नहीं मिल सकी है। भारतीय दूतावास लगातार उनके परिवार और हैनोवर प्रशासन दोनों के संपर्क में हैं। अधिकारी हर संभव मदद भी कर रहे हैं। घरवाले डेड बॉडी को लखनऊ लाना चाहते हैं। इसके लिए तैयारी चल रही है। जैसे ही डेड बॉडी मिलेगी। उसे भारत लाया जाएगा।