- स्वतंत्रता दिवस मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ
(www.arya-tv.com)स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जाने वाली मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास आज सम्पन्न हुआ। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी अपनी निर्धारित यूनिफार्म में रहे।मार्च पास्ट अपरान्ह तीन बजे से कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन गोलागंज से प्रारम्भ होकर लखनऊ कैसरबाग, बस स्टैण्ड कैसरबाग चैराहा, होकर सी0डी0आर0आई0 के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ।
मार्च पास्ट में घुडसवार एस0एस0बी0 बैण्ड, एस0एस0बी0 पैदल टुकड़ी, 35 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, 32 बटालियन पी0ए0सी0 टुकडी, पुलिस, होमगार्डस टुकडी, एन0 सी0 सी0 बालक लखनऊ ने भाग लिया। मार्च पास्ट में नगर मजिस्ट्रेट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग सहित अन्य सम्बधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया ।