(www.arya-tv.com) भारत के दिग्गज उद्योगपति रतना टाटा अब दुनिया में नहीं रहे. बीते बुधवार की देर रात को मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में रतन टाटा ने आखिरी सांस ली. 86 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. रतना टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. वहीं झारखंड में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के प्रख्यात उद्योगपति ‘पद्म विभूषण’ श्री रतन टाटा जी का निधन अत्यंत दुखद है. वह भारतीय उद्योग जगत के महानायक थे. उनका जाना उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका सम्पूर्ण जीवन देश के औद्योगिक और सामाजिक विकास को समर्पित था. वे सच्चे अर्थों में देश के रत्न थे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा उनके शोकाकुल परिजनों और प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊं शांति.’