कतकी मेले में इस बार देखने को मिलेगी समुद्री जलपरी, भारत दीक्षित ने किया शुभारंभ

# ## Lucknow

कतकी मेले का शुभारंभ मंगलवार को भाजपा कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित आशु शर्मा ने रिबन काटकर किया। ऐतिहासिक कतकी मेले को इस बार एक नया रंग और रूप दिया गया है। मेले में इस बार समुद्री जलपरी देखने को मिलेगी, इसमें विदेशी कलाकार पानी के अंदर करतब दिखाते हैं।

कतकी मेले में इस बार मशहूर क्रॉकरी, फिरोजाबाद की चूड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, कश्मीरी शॉल, घर संसार, आर्टिचिफिशियल ज्वेलरी, 5 रुपए की लाट, फूलों की दुकान, कटलरी और बर्तनों की दुकानें, पानीपत का कम्बल, आकर्षक करने वाली पेंटिंग, सेल 99 का सामान, भदोही का कार्पेट, खुर्जा की क्रॉकरी, बांबे की भेल पूरी, गोवा के डिजाइनर कपड़े, मोजे और टोपे, कोल्हापुरी जुतियां, लुधियान का स्वेटर, मेरठ की चाट, स्वादिष्ट हलवा पराठा, मशहूर सॉफ्टी, 30 रुपए की सेल और सबसे अच्छा गाजर का हलवा खाने को मिलेगा। नए प्रकार के जर्मनी झूले और समुद्री जलपरी फिश टर्नल के साथ देखने को मिलेगी, जिसमें 500 से भी अधिक प्रजातियों की मछलियां मौजूद हैं।