Lucknow News: SGPGI में 500 लोगों के लिए अस्थायी रैन बसेरा

# ## Lucknow

 एसजीपीजीआई ने दूर-दराज से आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए गेट नंबर-2 पर 500 लोगों की क्षमता वाला अस्थायी रैन बसेरा तैयार किया। निदेशक डॉ. आरके धीमान ने उद्घाटन कर ठहरने वालों को कंबल वितरित किए। शाम तक रैन बसेरा भर गया।

निदेशक ने बताया कि संस्थान में एक हजार तीमारदारों की क्षमता वाला स्थायी रैन बसेरा भी निर्माणाधीन है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। सीएमएस डॉ. देवेंद्र गुप्ता के अनुसार गेट नंबर-2 के पास 250-250 क्षमता के दो अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। टीन शेड के नीचे तैयार इन रैन बसेरों को चारों ओर से ढका गया है, ताकि शीतलहर और कड़ाके की ठंड से बचाव हो सके। फर्श पर कारपेट बिछाई गई है और ठहरने वालों को कंबल उपलब्ध कराए गए हैं।

पीजीआई में रोजाना करीब चार हजार मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते हैं, जबकि डेढ़ हजार से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं। हर मरीज के साथ कम से कम एक तीमारदार होता है। यूपी, बिहार सहित अन्य राज्यों से आने वाले सैकड़ों गरीब तीमारदार होटल या लॉज में ठहरने में असमर्थ रहते थे और मजबूरी में परिसर में ही रात गुजारते थे। रैन बसेरा शुरू होने से ऐसे करीब 500 मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत मिली है। इस मौके पर कार्यकारी वित्त अधिकारी प्रकाश सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।