बन्थरा । सरोजनीनगर इलाक़े के राजा बिजली पासी वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि शिव कुमार टाइगर को गरीब व अस हाय व्यक्तियों की मदद करने के लिए सैनिक हाउसिंग सोसाइटी कालोनी निवासी मनोज यादव व उनके साथियों ने मिलकर 21000 रुपए का योगदान दिया ।
पार्षद पति श्री टाइगर ने बताया कि यह धनराशि वार्ड के गरीबों को लॉक डाउन घोषित होने के बाद से उनके द्वारा लगातार भोजन व राशन में खर्च किए जाएंगे ,