लखनऊ मेट्रो के फेस 1B को मंजूरी, इस रूट पर अब शुरू होगा काम, 5,801 करोड़ रुपए स्वीकृत

# ## Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी में संचालित लखनऊ मेट्रो से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने फेज 1 बी को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही 5801 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस वार्ता में दी.

केंद्र ने जिस फेस को मंजूरी दी है वह 1बी है जिसके तहत चारबाग से वसंत कुंज तक के रूट पर काम शुरू होगा. इस रूट की कुल लंबाई 11.2 किमी जिसमें 6.9 किमी अंडरग्राउंड और 4.3 किमी एलिवेटेड है. इस रूट पर कुल 12 स्टेशन होंगे जिसमें 7 अंडरग्राउंड और 5 एलिवेटेड होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा पूर्व से पश्चिम की ओर निर्माण होगा. दोनों फेस के होने से लखनऊ के सभी निवासियों को अच्छी सुविधा मिलेगा. इससे लखनऊ का विकास होगा.

क्या होगा रूट और कौन से स्टेशन?

फेस 1 बी में चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक, ठाकुर गंज, बालागंज, सरफाजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज मेट्रो स्टेशन होंगे. इसमें चारबाग से चौक तक अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन होंगे. वहीं ठाकुरगंज से वसंतकुंज तक एलिवेटेड स्टेशन होंगे. इस रूट पर चारबाग मेट्रो स्टेशन इंटर स्टेशन होगा जहां से यात्री रूट बदल सकते हैं.

ये बिजनेस और टूरिस्ट प्वाइंट होंगे कवर

इस रूट के निर्माण से लखनऊ के निवासियों और वहां घूमने जाने वालों को बड़ा लाभ होगा. फेस 1 बी रूट पर अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज और चौक जैसे व्यावसायिक केंद्र हैं. इसके अलावा  किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज भी जाना इस रूट के जरिए आसान हो जाएगा. पर्यटकों के लिए बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा जाने के लिए ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा

इस परियोजना को भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का संयुक्त उद्यम उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा. इस परियोजना की अवधि 5 वर्ष होगी.

केंद्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि लखनऊ उत्तर प्रदेश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. जिसकी जनसंख्या 41 लाख है और आगे बढ़ने की उम्मीद है. लखनऊ औद्योगिक, वाणिज्यिक, आईटी और शिक्षा का केंद्र है. फिलहाल लखनऊ में मेट्रो सीसीएस हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक चल रही है. जो कुल 22.87 किलोमीटर की है और कुल 21 स्टेशन हैं.