लखनऊ सिटी हाफ मैराथन का  सफलतापूर्वक आयोजित

Game

प्रथम अल्ट्रामैन और आइरनमैन अभिषेक मिश्रा ने 5000 लोगों को लखनऊ के मेगा रनिंग कार्निवाल में अगुआई करते हुए ‘रन फाॅर हेल्दी यू‘ का सन्देश दिया

इंडियन आॅयल लखनऊ सिटी हाफ मैराथन 2018 पावर्ड बाई एचसीएल का तीसरे संस्करण में जिलाधिकारी लखनऊ कौशल राज शर्मा ने लखनऊ की प्रथम महिला मेयर संयुक्ता भाटिया के साथ, अविनाष वर्मा – एक्जीक्यूटिव डाईरेक्टर, इंडियन आॅयल,  संजय गुप्ता – एक्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेन्ट, एच सी एल टेक्नाॅलाजीस एण्ड प्रोग्राम डाईरेक्टर – एच सी एल न्यू विस्तास लखनऊ ने हरी झंडी दिखाकर 21 किमी0, 10 किमी0 और 5 किमी0 की दौड़ को रवाना किया

(arya tv)लखनऊ, 11 फरवरी 2018ः लखनऊ मेगा रनिंग कार्निवल का तीसरा संस्करण, इंडियन आॅयल लखनऊ सिटी हाफ मैराथन 2018 पावर्ड बाई एच सी एल, ये सालाना जलसा जो खेल कूद और फिटनेस प्रेमियों के लिए हर साल आयोजित होता है, इस साल 11 फरवरी को हुआ जिसमे 1090 क्रासिंग गोमती नगर लखनऊ से 5000 प्रतिभागी दौड़े।यह आयोजन बहुत सफल रहा जिसमे 21 किमी0 की दौड़ में 650 लोगों ने भाग लिया, 10 किमी0 की दौड़ में 550 लोगों ने, और करीबन 3800 लोगों ने 5 किमी की दौड़ में भाग लिया जो की देश के विभिन्न कोनों से थे जैसे की मुंबई, कोची, कोलकाता, गुवाहाटी, कोयंबटूर, इलाहाबाद, मेरठ, पुणे, चेन्नई आदि। न्यूज़ीलैण्ड, दुबई और स्पेन के धावकों ने भी इसमें भाग लिया।
उत्साहित इंडियन ट्राईएथलीट अभिषेक मिश्रा ने कहा ,”लखनऊ सिटी हाफ मैराथन स्वास्थ्य, जागरूकता, फिटनेस के फायदे, इलेक्शन में वोट देने और ईंधन के संरक्षण के बारे में लखनऊ के लोगो को एकत्रित करके एक मंच पर लाने की एक पहल है। इस बार यह आयोजन यू0पी0 एथलेटिक्स एसोसिएशन के साथ मिल कर किया गया और और ‘रन फाॅर हेल्दी यू‘ सन्देश को बढ़ावा दिया गया।
एक्जीक्यूटिव डाईरेक्टर, इंडियन आॅयल श्री अविनाश कुमार वर्मा ने प्रतिभागियों से कहा सुखी जीवन, खुशी और मजे के लिए दौड़िए। उन्होंने कहा की जैसा उन्होंने 2017 में लखनऊ शहर से वादा किया था इंडियन आॅयल मैराथन के तीसरे संस्करण के साथ वापिस लौटा। उन्होंने गर्व के साथ कहा की 5000 प्रतिभागियों ने इस दौड़में भाग लिया। और आने वाले समय में ये और भी बड़ा होता जाएगा।
संजय गुप्ता – एक्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेन्ट, एच सी एल टेक्नाॅलाजीस एण्ड प्रोग्राम डाईरेक्टर – एच सी एल न्यू विस्तास ने कहा कि एच सी एल टेक्नाॅलाजीस में हम अपने कर्मचारियों का सम्पूर्ण विकास करते हैं। इस मैराथन में भाग लेकर, हमने स्वस्थ जीवन और चुस्त जीवनशैली के अपने ध्येय को और मजबूत बनाया। हमारे कर्मचारियों के परिवार ने भी भाग लिया यह देखकर खुशी हुई। एच सी एल के 2000 कर्मचारियों की ओर से सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को मैं बधाई देता हूँ।
लखनऊ सिटी हाफ मैराथन स्वास्थ्य, जागरूकता, फिटनेस के फायदे के बारे में लखनऊ के विभिन्न लोगो को एकत्रित करके एक मंच पर लाने की एक पहल है।