अचानक घर में आई 4 नई कार, बीवी के नाम लिया लाखों का लोन, चुकाने की जगह पति ने रची खौफनाक साजिश!

# ## National

(www.arya-tv.com) आज के समय में इंसान के मन में पैसों का बेहिसाब लालच भर गया है. लोग पासिओं के लिए अपनों के पीठ में छुरा घोंपने से भी बाज नहीं आते. अपनों का ही मर्डर कर दिया जाता है. प्रॉपर्टी, पैसे किसी भी चीज की अहमियत रिश्तों से ज्यादा हो गई है. लखनऊ में पैसों के आगे एक शख्स ने अपनी पत्नी की ही बलि चढ़ा दी. लेकिन बीवी को मारने से पहले उसने अच्छी खासी प्लानिंग की.

महिला की हत्या की ये साजिश शादी से पहले ही रच ली गई थी. जी हां, इस हत्याकांड के आरोपी पति ने शादी ही हत्या के इरादे से की थी. लेकिन हत्या से पहले वो कई तरीकों से पैसे बनाने के फिराक में था. मामला तब खुला जब इस केस में शख्स ने अपनी पत्नी के नाम पर करवाए गए जीवन बीमा पॉलिसी पर क्लेम किया. बीमा कंपनी को शख्स पर शक हुआ. जब जांच की गई तो सारा खेल सामने आ गया.

शादी के तुरंत बाद करवाई पॉलिसी
मामला लखनऊ के चिनहट के कंचनपुर मटियारी का है. यहां 20 मई 2023 को पूजा यादव नाम की महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया था. मौत से कुछ दिनों पहले ही शख्स ने अपनी पत्नी के नाम पचास लाख का जीवन बीमा करवाया था. इसकी कुछ किश्तें उसने जमा की थी. बीमा के अंतर्गत बीच में ही मौत हो जाने के बाद नॉमिनी को कंपनी की तरफ से पूरे पैसे दिए जाने थे. जैसे ही पूजा की मौत हुई, उसके पति ने बीमा के पैसों पर क्लेम किया. लेकिन बीमा कंपनी को शख्स पवार शक हो गया. जब जांच हुई तो पति का काला सच सामने आ गया.

प्लानिंग के तहत करवाई थी हत्या

बीमा कंपनी ने जांच में पाया कि युवक मजदूरी करता है. लेकिन उसने अपनी पत्नी के नाम ओर चार कार और दो बाइक फाइनेंस करवाए थे. इतना ही नहीं, उसमे 10 लाख का लोन भी बीवी के नाम ओर ले रखा था. गरीब परिवार द्वारा इतने पैसे लेने के पीछे का लॉजिक बीमा कंपनी को समझ नहीं आया. जब जांच हुई तो पता चला कि युवक ने अपने दोस्त से ही बीवी को कुचलवा दिया था ताकि ये एक्सीडेंट दिखे और उसे बीमा के पैसे मिल जाए. बीमा कंपनी की सतर्कता की वजह से घटना के पंद्रह महीने बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया.