अब 10 से 3 होगा माध्यमिक स्कूलों का संचालन:राजधानी के स्कूलों में क्लास की टाइमिंग में फेरबदल

# ## UP

(www.arya-tv.com) नए साल के दूसरे दिन ठंड की मार को देखते हुए स्‍कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। राजधानी लखनऊ के सभी माध्यमिक स्कूलों के संचालन का समय 10 बजे से 3 बजे तक करने का आदेश दिए गए हैं। सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस बाबत आदेश सभी डीएम की अनुमति के बाद जारी कर दिए।

इससे पहले रविवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी डीएम से अनुमोदन लेकर इस पहलीं से आठवीं तक के क्लास की टाइमिंग से जुड़ा आदेश जारी किया था। दोनों ही आदेशों में सभी बोर्ड या माध्यम के स्कूलों में इस आदेश को कड़ाई से लागू करने को कहां गया हैं।

लखनऊ DIOS राकेश कुमार की तरफ से जारी आदेश में कहां गया हैं कि –

माध्यमिक विद्यालय शैक्षिक कलेन्डर के अनुसार माह अक्टूबर से 08:50 से 02:50 बजे तक संचालित हो रहे हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत समस्त बोर्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रातः 10:00 बजे से 03:00 बजे तक किये जाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

उक्त के अनुपालन में जनपद के समस्त बोर्ड के समस्त माध्यमिक विद्यालय दिनांक 03-01-2023 से दिनांक 10-01-2023 तक विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रातः 10:00 बजे से 03:00 बजे तक रहेगा। अतः उक्त का अनुपालन कड़ाई से किया जाए।