लखनऊ एयरपोर्ट में रेडियो एक्टिव मेटेरियल लीक, मचा हड़कंप, 1.5 KM एरिया कराया खाली

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आयी है. लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक होने से हड़कंप मच गया. वहां मौजूद सभी कर्मचारी दहशत में आ गए. खबर मिलते ही यात्रियों में भी  भय व्याप्त हो गया. तुरंत प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई. सुरक्षा के लिहाज से डेढ़ किलो मीटर का एरिया खाली कराया गया है. सीआईएसएफ (CISF) के जवान पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं.

लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह रेडियो एक्टिव एलिमेंट के लीक होने की घटना हुई. यह एलिमेंट कैंसर रोधी दवाओं में था. जिसका कंटेनर लीक कर रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमौसी एयरपोर्ट से गुवाहाटी जाने वाली उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था. एयरपोर्ट के डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल वाली साइड में कंटेनर की स्कैनिंग हो रही थी. इसी बीच मशीन में बीप की आवाज आई.इससे सुरक्षाकर्मियों को कुछ गड़बड़ी लगी. कर्मचारियों ने जैसे ही कंटेनर को खोला उसमें कैंसर रोधी दवाएं थीं. इन दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है. उसी का कंटेनर लीक कर रहा था जिससे निकलने वाली गैस से कर्मियों के बेहोश होने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कंटेनर को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है. सुरक्षा के लिहाज से 1.5 किलो मीटर का एरिया खाली कराया गया है. मौके पर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. हालांकि यह घटना एयरपोर्ट के खाली एरिया में हुई. ऐसे में विमान सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं.