लखनऊ व्यापार मंडल में दो फाड़:राजाजीपुरम में कारोबारियों ने जबरन खोली दुकानें, थाली बजाकर जताया विरोध

Business UP

(www.arya-tv.com)राजधानी लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू अभी जारी है। बावजूद इसके राजाजीपुरम इलाके के ई ब्लॉक बाजार में कारोबारियों ने सोमवार को दुकानें खोल दी। कारोबारियों ने इस दौरान एक जगह इकट्ठा होकर थाली बजाई। दुकानदारों ने कहा कि बीते 15 को दुकानें बंद रखने का फरमान जारी किया गया था। अब आर्थिक तंगी से उनका परिवार बर्बाद हो रहा है। रोजी-रोटी का संकट आ गया है। ऐसे में उनके लिए करो या मरो की स्थिति आ गई है। ई ब्लॉक बाजार में करीब दो सौ से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें है। जहां राजाजीपुरम की करीब दो लाख की आबादी खरीदारी करने के लिए आती है।

कारोबारियों ने इस दौरान थाली बजाकर विरोध दर्ज कराया। दलील थी कि वह कब तक इस तरह के आदेश के तले अपना नुकसान करेंगे। स्थिति यह है कि कर्मचारियों का वेतन देना का पैसा नहीं बचा है। सहालग खत्म होने को है। सबसे अच्छा कारोबार उसी दौरान होता है। विरोध का नेतृत्व यहां के व्यापार मंडल के नेता रिषभ गुप्ता ने किया।

कारोबारियों ने 7 जून से बाजार खाेलने का दिया था अल्टीमेटम

लखनऊ के कारोबारियों ने पहले ही सोशल मीडिया पर यह विरोध दर्ज कराया था कि अगर 7 जून को बाजार नहीं खुलती तो वह लोग खुद अपनी दुकान खोल देंगे। ऐसे में आदेश नहीं आया तो दुकानें खोल दी गई। इसके अलावा चिनहट बाजार में भी काफी दुकानें खुल गई है। हालांकि वहां कोई विरोध नहीं किया गया है। कारोबारियों ने यहां रविवार को भी दुकान खोला था। लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री पवन मनोचा ने बताया कि सरकार फैसला लेने में देरी कर रही है। ऐसे में कारोबारियों के पास इसके अलावा कोई चारा नहीं बचा है।

लखनऊ व्यापार मंडल ने सरकार पर छोड़ा फैसला
लखनऊ व्यापार मंडल ने दुकानें खोलने का फैसला सरकार पर छोड़ दिया था। कहा था कि सरकार जब लखनऊ को अनलॉक करेगा, तब दुकानें खुलेंगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद बाजार खोलने को लेकर दो फाड़ हो गया था। एक धड़े ने विरोध किया और बाजार को खोल दिया।