KGMU-ट्रॉमा सेंटर में मरीज से अभद्रता पर जांच के आदेश

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों व तीमारदारों के साथ बदसलूकी थमने का नाम नही ले रही है। प्रभारी मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सख्त निर्देश के बाद भी ऐसी घटनाएं थमने का नाम नही ले रही। इस बीच गुरुवार को ऐसे ही एक मामले में देर रात बृजेश पाठक ने जिम्मेदारों के तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रकरण की जानकारी खुद डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से साझा की। इस बीच ट्रॉमा सेंटर प्रभारी ने घटना में तीमारदार द्वारा अनावश्यक दबाव बनाने की बात कही।उन्होंने कहां है कि मरीज को भर्ती कराने के लिए तीमारदार पत्रकार बनकर डॉक्टर पर दबाव बना रहे थे। फिर खुद ही उलझ गए, जब डॉक्टर ने जवाब दिया तो उसकी रिकॉर्डिंग बनाकर कर वायरल कर दिया।

यह था पूरा मामला –

दरअसल मंगलवार दोपहर के करीब एक मरीज को पेट में दर्द की परेशानी लेकर तीमारदार ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। यहां के डॉक्टरों ने पथरी की आशंका पर मरीज को OPD में दिखाने की सलाह दी। इस पर तीमारदार ने प्राथमिक इलाज का आग्रह किया। पर ट्रॉमा सेंटर में तैनात डॉक्टर ने OPD में ही ले जाने की बात कहते रहे।इस बीच तीमारदार ने डॉक्टर से मरीज को भर्ती करने की भी गुहार लगाई। बात बढ़ता देख डॉक्टर बिफर गए।आरोप हैं कि डॉक्टर ने तीमारदार से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। तीमारदार ने डॉक्टर की बात का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान –

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ट्रॉमा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी को जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 23 मई तक पूरी रिपोर्ट से अवगत कराने के लिए कहा गया है।

क्या बोले ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस –

डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि अभी मैं एक एग्जाम के सिलसिले में दिल्ली आया हूं। लौटकर ही जांच रिपोर्ट पर कुछ कह पाऊंगा। यह मंगलवार का मामला है। मरीज की तबीयत ठीक थी। तीमारदार OPD के बजाए ट्रॉमा में मरीज को दिखाने और भर्ती कराने का दबाव बना रहे थे। यहां गंभीर मरीज ही भर्ती किए जाते है। तीमारदार को पूरी जानकारी दे दी गई थी। फिर भी वह उग्र थे और डॉक्टर से बिफर पड़े। इस बीच डॉक्टर ने जब जवाब दिया तो उसकी रिकॉर्डिंग करके वायरल कर दिया। बाद में मरीज को भर्ती भी कर लिया गया था।