लखनऊ के KGMU की कुलपति सोनिया नित्यानंद को मिला पद्मश्री अवार्ड, मेडिकल क्षेत्र में किए ये बेहतरीन काम

# ## Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. डॉ सोनिया नित्यानंद एक इम्यूनोलॉजिस्ट हैं. इन्होंने अपनी स्नातक और परास्नातक की शिक्षा किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से ही पूरी की है. इसके बाद उन्होंने स्टॉकहोम, स्वीडन से इम्यूनोलॉजी में डॉक्टरेट की उपाधि ली. अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक सहायक प्रोफेसर के रूप में काम किया.

डॉ. सोनिया नित्यानंद अपना काम शुरुआत से ही बहुत मेहनत और लगन से करती थी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर बनने से पहले डॉ. सोनिया नित्यानंद एसजीपीजीआई में हेमेटोलॉजी विभाग की प्रमुख रहने के साथ- साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी रही. इन्होंने वर्ष 1991 में SGPGI में उत्तर प्रदेश में सबसे पहले बोन मैरो प्लांट सेंटर स्थापित किया था. इसके बाद इन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक का भी पद संभाला. इन्होंने ही डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में भी बोन मैरो प्लांट सेंटर की स्थापना की.

डॉ. सोनिया नित्यानंद ने वर्ष 2022 से किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति की कमान संभाली. तब से इन्होंने यहां पर कई महत्वपूर्ण काम किए. आपको बताते चलें कि डॉ. सोनिया नित्यानंद ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में आए रोगियों की परेशानी को देखते हुए पेशेंट वेलफेयर ऑफिस (Patient Welfare Office) यानी रोगी कल्याण कार्यालय की भी स्थापना की. इससे यहां आए रोगियों को बहुत भटकना नहीं पड़ता है. डॉ. सोनिया नित्यानंद के इसी सेवा भाव को देखते हुए उन्हें पद्म श्री सम्मान से नवाजा जाएगा. उन्हें यह सम्मान मेडिसिन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जा रहा है. डॉ. नित्यानंद ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को देते हुए बताया कि पिता ही उनके रोल मॉडल हैं. यह सब उन्हीं के आशीर्वाद से संभव हो पाया.