AKTU की कार्यपरिषद की बैठक में फैसला,IET का नया नाम – फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग

# ## Education

(www.arya-tv.com)  यूपी के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान IET को नया नाम दिया गया हैं। AKTU से एफिलिएटेड IET यानी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का नाम बदलकर फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग कर दिया गया है। सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज अब फैकल्टी ऑफ एडवांस स्टडीज के नाम से जाना जाएगा। वहीं यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नोएडा का नाम फैकल्टी ऑफ डिजाइन, नोएडा होगा। यह फैसला कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया। साथ ही बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।

बुधवार को कार्य परिषद की बैठक में कुलसचिव जीपी सिंह ने प्रस्तावों को पेश किया। इसमें कार्य परिषद ने POS यानी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग कमेटी के गठन को मंजूरी दी। अब POS निर्माण और मरम्मत कार्य की हर महीने निगरानी करने के साथ ही जियो टैंगिंग आदि की रिपोर्ट बनाएगा। जीरो टॉलरेंस को लागू करते हुए विजलेंस मैनुअल बनाने के लिए कमेटी के प्रस्ताव पर सहमति बनी। नवीन मल्टी परपज बिल्डिंग का रास्ता साफ हो गया है।